दो दिन में कुंण सा तेरा खाटू भागे से भजन

दो दिन में कुंण सा तेरा खाटू भागे से भजन

दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से,
लीले चढ़कर आजा,
कुण सा भाड़ा लागे से,
दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से।।

तने तो घर पर आणा से,
कुण सा मुहूरत कढ़वाना से,
सिंहासन कुण ले जा तेरा,
पाछा दरबार लगाना से,
व्यापार करे कुण सा,
जो घाटा लागे से,
अरे लीले चढ़कर आजा,
कुण सा भाड़ा लागे से,
दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से।।

बता तू के लागे मेरा,
तेरे ते के रिश्तेदारी,
तेरे ते प्यार कर बैठ्या,
खुशामद कर रह्या हूं थारी,
वरना ते कुण सी,
मेरा मांगत मांगे से,
अरे लीले चढ़कर आजा,
कुण सा भाड़ा लागे से,
दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से।।

सवारी कुण सी ल्याणी से,
तने उधार में बाबा,
तेरा यो लीला घोड़ा जी,
खड़्या बेकार में बाबा,
गर काम नहीं आवे,
इने क्या काई राखे से,
अरे लीले चढ़कर आजा,
कुण सा भाड़ा लागे से,
दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से।।

दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से,
लीले चढ़कर आजा,
कुण सा भाड़ा लागे से,
दो दिन में कुण सा,
तेरा खाटू भागे से।।



Khatu Shyam Bhajan - Do din mei kunsa (Original) | Jai Shankar Chaudhary

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
 
श्री श्याम के दर पर पहुंचने की बेकरारी मन में छाई है, और वो पूछता है कि दो दिन में कैसे खाटू पहुंच जाऊं, और नीले घोड़े की सवारी का भाड़ा क्या होगा। जैसे कोई प्यारा दोस्त रास्ते की हर बात पूछे, वैसे ही भक्त का मन बाबा से बातें कर रहा है।घर में उनका स्वागत करने के लिए मुहूर्त और सिंहासन की बात, व्यापार में घाटे का डर—ये सब भक्त की सादी और सच्ची भावनाएं हैं। वो कहता है, बाबा, तेरा मुझसे क्या रिश्ता, बस प्यार में पड़ गया हूं, और तेरी खुशामद कर रहा हूं। ये प्रेम इतना गहरा है, जैसे कोई अपने दिल की बात बिना लाग-लपेट कह दे।
नीले घोड़े की सवारी को बेकार खड़ा देखकर भक्त चिढ़ाता है कि अगर काम न आए, तो इसे रखने का क्या फायदा। ये चुहल उस अंतरंग रिश्ते को दिखाती है, जो भक्त और श्री श्याम के बीच है, जैसे कोई सखा अपने मित्र से मजाक करे।
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post