मैंने लिख दी अर्ज़ी सांवरिया पढ़ के देख

मैंने लिख दी अर्ज़ी सांवरिया पढ़ के देख

 
मैंने लिख दी अर्ज़ी सांवरिया पढ़ के देख Sukhjeet Singh Toni Maine Likh Dee Arji Sanwariya Lyrics

मैंने लिख दी अर्ज़ी सांवरिया पढ़ के देख
मैं तेरा हो जाऊ कुछ लिख दे ऐसे लेख
श्याम धणी खाटू वाले मेरा बन जा तू
कुछ और ना मांगू  मैं तुमसे मेरी तो दुनियां तू,

मतलब के रिश्तें नाते इस दुनिया दारी  में
बस धोखे ही खाये अपनो की यारी में
उम्मीद मेरी है बस तुमसे मेरी भी सुनेगा तू
कुछ और ना मांगू  मैं तुमसे मेरी तो दुनियां तू,

जब थी ख़ुशियाँ पास मेरे दुनियां ने गले लगाया
दुःख के बदल क्या छाए  फिर सबने  किया पराया
हार के आया दर पे तेरे मेरा बन जा तू
कुछ और ना मांगू  मैं तुमसे मेरी तो दुनियां तू,

तेरी महिमा सब जग जाने तू है तारणहार
शरणागत को गले लगा जी भर के लुटाता   प्यार
टोनी जाने प्रीत तेरी सारी उम्र निभाएं तू
कुछ और ना मांगू  मैं तुमसे मेरी तो दुनियां तू,

मैंने लिख दी अर्ज़ी सांवरिया पढ़ के देख
मैं तेरा हो जाऊ कुछ लिख दे ऐसे लेख
श्याम धणी खाटू वाले मेरा बन जा तू
कुछ और ना मांगू  मैं तुमसे मेरी तो दुनियां तू,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Meri to duniya tu .मैंने लिख दी अर्जी सांवरिया पढ़ के देख `` Khatu Shyam superhit bhajan

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post