ये जिंदगी मिली है दिन चार के लिए लिरिक्स Ye Jindagi Mili Hai Din Char Ke Liye Lyrics

ये जिंदगी मिली है दिन चार के लिए लिरिक्स Ye Jindagi Mili Hai Din Char Ke Liye Lyrics Saurabh Madhukar

 
ये जिंदगी मिली है दिन चार के लिए लिरिक्स Ye Jindagi Mili Hai Din Char Ke Liye Lyrics

ये जिंदगी मिली है, दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, भोले के दरबार के लिएँ,

कई पूण्य किये होंगे जो, ये मानव तन हैं पाया,
पर भुल गए भगवन को, माया में मन भरमाया,
अब तक तो जीते आए, अब तक तो जीते आए,
हैं परिवार के लिए, परिवार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, भोले के दरबार के लिएँ,

तूने पाई पाई जोड़ी, कोई कमी कहीं ना छोड़ी,
पर संग में सुन ले तेरे, ना जाए फूटी कौड़ी,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो,  धरम पुण्य तो जोड़ो,
कुछ धरम पूण्य तो जोड़ो, उस पार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, भोले के दरबार के लिएँ,

ये जग है एक सराय, कोई आए कोई जाएँ,
इसका दस्तुर पुराना, कोई सदा ना टिकने पाएँ,
गजेसिंह शिव जी को भजलो, गजेसिंह शिव जी को भजलो,
उद्धार के लिए, उद्धार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालों, भोले के दरबार के लिएँ,
ये ज़िन्दगी मिली है, दिन चार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, भोले के दरबार के लिए,
कुछ पल तो निकालो, भोले के दरबार के लिए,


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
अच्छे-बुरे कर्मों का आयना है ये भजन || Heart Touching Sawan Shiv Bhajan By Saurabh Madhukar Shiv Ji Bhajan: Ye Zindagi Mili Hai Din Chaar Ke Liye
Singer: Saurabh-Madhukar
Lyricist: Gaje Singh Ji
Music Label: Sur Saurabh Industries.
 

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
+

1 टिप्पणी

  1. Bahut sandar bhajno ka sangreh hai yha