तू राधे राधे बोल रे नाम अनमोल रे
वृंदावन में राधे राधे बरसाने में राधे राधे,
कुंज गलिन में राधे राधे, जमुना तट पर राधे राधे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रे,
मिलेगा सांवरिया, मिलेगा सांवरिया,
ह्रदय पट खोल रे, तू राधे राधे बोल रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रे,
ममतामई करुणामाई प्यारी,
श्री राधे वृषभान दुलारी,
जिसके प्रेम अधीन हो गए,
श्री नंद नंदन कृष्ण मुरारी,
बिके बिन मोल रे, ना कोई तोल मोल रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
तूँ राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
वृंदावन की सारी गलियाँ
गूँजे राधे नाम से,
राधे को सारा ब्रज आराधे,
कृष्ण सखा बृज धाम के,
ना मन तू डोल रे, यह अमृत घोल रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
तूँ राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
देख युगल छवि राधे श्याम की,
दुनीयाँ हुई दीवानी
गूँज रही बृज के कण कण में,
पावन प्रेम कहानी,
है बृज में शोर रे, ये दोनों चितचोर रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
तूँ राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
राधे राधे रट ले प्राणी, ये जीवन ख़िल जाएगा,
राधे जी की कृपा से तुझे, साँवरिया मिल जाएगा,
तू मन को टटोल रे, प्रेम अनमोल रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
तूँ राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रे,
मिलेगा सांवरिया, मिलेगा साँवरिया,
ह्रदय पट खोल रे, तू राधे राधे बोल रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रे,
तू राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
तूँ राधे राधे बोल रे, नाम अनमोल रै,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
तू राधे राधे बोल रे - नाम अनमोल रे | राधा जी का भजन | by हरमेन्द्र सिंह रोमी | Full HD Song: Tu Radhe Radhe Bol Re
Singer & Writer : Harminder Singh Romi
Music: Ajeet Upadhyay
Category: Hindi Devotional
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं