राजस्थान की पुन्य धरा पर पावन जो स्थान है, राजस्थान की पुन्य धरा पर पावन जो स्थान है, स्वर्ग से सुन्दर कहते हम जिसे अपना खाटूधाम है।
स्वर्ग के चारों द्वार का पहला है ये तोरण द्वार यहां, आलू सिंह जी की श्याम बगीची रहती सदा बहार यहां, हर कष्टों से मुक्ति देता श्याम कुंड का स्नान है,
स्वर्ग से सुन्दर कहते हम जिसे अपना खाटू धाम है।
हारे का कहलाता सहारा बैठा मेरा श्याम यहां, होती है सुनवाई झट से बनते सब के काम यहां, अपने प्रेमी का सावरिया रखता हमेशा ध्यान है, स्वर्ग से सुन्दर कहते हम जिसे अपना खाटू धाम है।
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
रंगीला जब आए फागन उड़ते रंग गुलाल यहां, लहराती है श्याम ध्वजाएं मचती खूब धमाल यहां, खाटू नगरी में बसा कुंदन प्रेमीयों का प्राण है, स्वर्ग से सुन्दर कहते हम जिसे अपना खाटू धाम है।
राजस्थान की पुन्य धरा पर पावन जो स्थान है, स्वर्ग से सुन्दर कहते हम जिसे अपना खाटू धाम है,
अपना खाटू धाम है।
खाटू धाम राजस्थान के सीकर जिले में स्थित एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है। यह मंदिर श्री खाटू श्याम जी को समर्पित है। खाटू श्याम जी को कलयुग के देवता मानते है। यहां आने वालों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं। विशेष रूप से फाल्गुन मेले के दौरान यहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है। जय श्री श्याम।