सजधज कर के झूले में मेरे सरकार बैठे हैं Sajdhaj Kar Jhule Me Bhajan

सजधज कर के झूले में मेरे सरकार बैठे हैं Sajdhaj Kar Jhule Me Bhajan


सजधज कर के झूले में मेरे सरकार बैठे हैं लिरिक्स Sajdhaj Kar Jhule Me Bhajan Lyrics

हे बादल गरजे सावन बरसे,
तो मुस्कावे सरकार,
होले होले भक्त झूलावे,
तो झूले लखदातार।

सजधज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं,
सज धज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं,
मजा सावन का लेने को,
ओ लखदातार बैठे हैं।

कहीं कोयल की कू कू है,
कहीं छम छम है बारिश की,
लगाकर इत्र और चंदन,
करके श्रृंगार बैठे हैं,
सजधज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं।

झूलाते बारी-बारी से,
भक्त झूले में बाबा को,
कोई मुस्कान को देखो,
हम भी दिल हार बैठे हैं,
सजधज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं।

राज हरियाली चारों और,
झूम के सावन आया है,
लुटाने प्रेम का अमृत,
आज दिलदार बैठे हैं,
सजधज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं।

सजधज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं,
सज धज कर के झूले में,
मेरे सरकार बैठे हैं,
मजा सावन का लेने को,
ओ लखदातार बैठे हैं,
मेरे सरकार बैठे हैं।


Jhule Mein Sarkar - Raj Pareek || Latest Khatu Shyam Bhajan || Sawan Jhula Special || सावन स्पेशल


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
➟ Song :- Jhule Mein Sarkar
➟ Singer :- Raj Pareek➟ Lyrics :- Raj Pareek
➟ Music :- Shiva Malik
➟ Mix & Master :- Real Beats
➟ Vocals Recorded & Processed :-Abhishek Prajapati @Fusion Pro Studios

आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें