वृन्दावन जाऊँगा मुझको रोको ना भजन
वृन्दावन जाऊँगा. वृन्दावन जाऊँगा,
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
वृन्दावन जाकर मैं तो श्याम संग खेलूँगा,
श्याम संग खेलूंगा मैं ग्वालो संग खेलूँगा,
संग में उनके खेलूंगा संग में उनके खेलूँगा,
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
वृन्दावन में कान्हा माखन चुरायेगा,
माखन चुरायेगा ग्वालो को खिलायेगा,
संग में उनके खाऊंगा संग में उनके खाऊँगा,
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
वृन्दावन में कान्हा बाँसुरी बजायेगा,
बासुरी बजायेगा वो सबके मन को भाएगा,
मेरे भी मन को भायेगा मेरे भी मन को भाएगा,
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
वृन्दावन में कान्हाँ रास रचाएगा,
रास रचाएगा वो, सबको नचायेगा,
संग में उनके नाचूँगा, संग में उनके नाचूँगा,
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
वृन्दावन में कान्हा गैया चराएगा,
गैया चऱायेगा वो सँग में घुमायेगा
दास समीर भी जाएगा उनके दर्शन पायेगा
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
वृन्दावन जाऊँगा, वृन्दावन जाऊँगा
मुझको रोको ना, मैं तो वृन्दावन जाऊँगा।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Vrindavan Jaaoonga, Vrindavan Jaaoonga,
Mujhko Roko Na, Main To Vrindavan Jaaoonga.
एक बच्चे की वृंदावन जाने की सच्ची कहानी | मैं तो वृन्दावन जाऊँगा | Sameer Bansal | Braj Rus Bhajan Song: Vrindavan Jaaunga
Singer: Sameer Bansal
Music: Sonu Sharma
Lyricist: Sameer Bansal
Video: Divine Soul Production - 7976175996
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Related Post