श्याम तूने इतना दिया जिस का ना ठिकाना है भजन
श्याम तूने इतना दिया जिसका ना ठिकाना है,
जिस का न ठिकाना है जिसका ना ठिकाना है,
श्याम तूने इतना दिया, जिसका ना ठिकाना है।
आया था जब खाटू इस दुनिया से हार के,
तूने ही अपनाया अपना समझ कर के,
बाबा मेरे दिल का इतना ही फसाना है,
श्याम तूने इतना दिया, जिसका ना ठिकाना है।
खाटू में आ कर के तेरे मंदिर में मिलते थे,
तेरे ही किसे तो तेरे प्रेमी से सुनते थे,
तू साथ निभाता है प्रेमी का बताना है,
श्याम तूने इतना दिया, जिसका ना ठिकाना है।
दुनिया के धोखो से हम को बचा लेना,
बाबा तेरे दर का हमे सेवक बना लेना,
सेवा में तेरी प्रभु सारा जीवन बिताना है,
श्याम तूने इतना दिया, जिसका ना ठिकाना है।
शिवम तेरे दर पे इक आस ये लाया है,
उसकी भी सुन लेना विश्वाश वो लाया है,
सब की सुनता है हम को भी सुनाना है,
श्याम तूने इतना दिया, जिसका ना ठिकाना है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Shyam Tune Itna Diya Jiska Na Thikana Hai,
Jiska Na Thikana Hai Jiska Na Thikana Hai,
Shyam Tune Itna Diya, Jiska Na Thikana Hai.
श्याम तूने इतना दिया | श्याम बाबा का सुपरहिट भजन | Shivam Goyal Jind | Saawariya
Album - Shyam Tune Itna Diya
Song - Shyam Tune Itna Diya
Singer - Shivam Goyal Jind
Music - Sharma
Lyrics - Shivam GoyalJind
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya
Related Post