खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही

खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय

 
खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय लिरिक्स Khatu Wale Ke Bhawan Me Sajjanon Ho Lyrics

खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार,
मेरे बाबा के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार,
हो रही जय जैकार बहन में हो रही जय जैकार,
खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार।

फागुन के महीने में तेरा मेला भरे अपार,
दूर दूर से आवे यात्री आवे नर और नार,
खाटू वाले के भवन में सज्जनों हो रही जय जैकार।

तेरे नाम की अद्भुत माया जाने सब संसार,
आज हमें भी दर्श दिखा के कर दो भाव से पार,
खाटू वाले के भवन में सज्जनों हो रही जय जैकार।

कितने ही भक्त उबारे तूने असुरो को दिया मार,
तेरे रूप के दर्शन करने आया तेरे द्वार,
खाटू वाले के भवन में सज्जनों हो रही जय जैकार।

जाग्रति  मंडल के सपनो को कर दे अब साकार,
हरी किशन शर्मा का बाबा कर दे बेड़ा पार,
खाटू वाले के भवन में सज्जनों हो रही जय जैकार।
खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार,
मेरे बाबा के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार,
हो रही जय जैकार बहन में हो रही जय जैकार,
खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय जैकार।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Khatu Wale Ke Bhavan Mein Sajjno Ho Rahi Jai Jaikaar,
Mere Baba Ke Bhavan Mein Sajjno Ho Rahi Jai Jaikaar,
Ho Rahi Jai Jaikaar Behan Mein Ho Rahi Jai Jaikaar,
Khatu Wale Ke Bhavan Mein Sajjno Ho Rahi Jai Jaikaar.

खाटू वाले के भवन में सज्जनो हो रही जय जयकार | Khatu Shyam Bhajan | Hari Kishan Sharma -Full HD Video Song: Khatu Wale Ke Bhawan Mein
Singer: Hari Kishan Sharma
Category: Hindi Devotional (Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur
Label: Yuki 
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Next Post Previous Post