श्याम रखते थे खबर तुम बेखबर भजन

श्याम रखते थे खबर तुम बेखबर क्यों हो भजन

 
श्याम रखते थे खबर तुम बेखबर क्यों हो Shyam Rakhte The Khabar Tum Bekhabar Lyrics

श्याम रखते थे खबर तुम, बेखबर क्यों हो गए,
मेरे ये आंसू भी तुमपे बेअसर क्यों हो गए,
श्याम रखते थे खबर तुम, बेखबर क्यों हो गए।

रहमतों से ही तो तेरी मेरा ये जीवन चला,
तेरे चौखट के भिखारी दर बदर क्यों हो गए,
मेरे ये आंसू भी तुमपे बेअसर क्यों हो गए,
श्याम रखते थे खबर तुम, बेखबर क्यों हो गए।

जब कभी मैंने पुकारा तुमको पाया हर दफा,
साथ तब थे दूर अब तुम इस कदर क्यों हो गए,
मेरे ये आंसू भी तुमपे बेअसर क्यों हो गए,
श्याम रखते थे खबर तुम, बेखबर क्यों हो गए।

पाऊं ना दीदार तेरा मेरा ऐसा दिन ना था,
जाके बैठे तुम कहाँ ओझल नज़र क्यों हो गए,
मेरे ये आंसू भी तुमपे बेअसर क्यों हो गए,
श्याम रखते थे खबर तुम, बेखबर क्यों हो गए।

तेरी नाराज़ी को मैं कैसे सम्भालूं ये बता,
फ़िक्र थी राघव की तुमको बेफिकर क्यों हो गए,
मेरे ये आंसू भी तुमपे बेअसर क्यों हो गए,
श्याम रखते थे खबर तुम, बेखबर क्यों हो गए।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Shyam Rakhte The Khabar Tum, Bekhabar Kyon Ho Gaye,
Mere Ye Aansoo Bhi Tumpe Beasar Kyon Ho Gaye,
Shyam Rakhte The Khabar Tum, Bekhabar Kyon Ho Gaye.
 
श्याम रखते थे खबर तुम बेखबर क्यों हो गए ? Bekhabar Kyu Ho Gaye | Uma Lahari | Sad Shyam Bhajan Song: Bekhabar Kyu Ho Gaye

Singer: Uma Lahari
Lyricist: Raghav Sharma
Music: Bawa Gulzar Sahni
Mix & Master: Dev Basak
Video: Divine Soul Production
Blessings: CS Lahari
Category: Shyam Bhajan (Hindi Bhajan) 
 
Next Post Previous Post