मेरे ऐब गुनाह ना वेख मेरे बाबा, नी मैं ऐबा नाळ भरपूर, चंगिया हर कोई गल लांअदा, नी मेन्नु मंदे नूं कर मंज़ूर। बाँह पकड़ ले सांवरा, कहीं छूट ना जाये, जग माया के इस दरिया में, जग माया के इस दरिया में, डूब ना जाए, बाँह पकड़ ले साँवरा, कहीं छूट ना जाए।
जिनको अपना मान के, नाज किया था कितना, दुख आया तो, साथ रहा ना कोई अपना,
दुःख आया तो, साथ रहा ना कोई अपना, बस इक आस बची बाबा, बस इक आस बची बाबा, कहीं टूट ना जाए, बाँह पकड़ ले साँवरा, कहीं छूट ना जाए।
पैसा शोहरत नाम और इज्जत, जोड़ रहा था, ना जाने किस, अंधी दौड़ में दौड़ रहा था, ना जाने किस, अंधी दौड़ में दौड़ रहा था, पाप ही पाप भरी गागर ये, पाप ही पाप भरी गागर ये,
कहीं फूट ना जाए, बाँह पकड़ ले साँवरा, कहीं छूट ना जाए।
अब भी हार के बैठ गया, तेरे इन चरणों में, लहरी आजा बस जा, मेरे इन नैनो में, लहरी आजा बस जा, मेरे इन नैनो में, आजा रे आँखे कब तक मेरी, आजा रे आँखे कब तक मेरी, नीर बहाये, बाँह पकड़ ले साँवरा, कहीं छूट ना जाए।
बांह पकड़ ले सांवरा, कहीं छूट ना जाये, जग माया के इस दरिया में, जग माया के इस दरिया में, डूब ना जाये, बाँह पकड़ ले साँवरा, कहीं छूट ना जाए।
Mere Aib Gunaah Na Vekh Mere Baaba, Ni Main Aiba Naal Bharapur, Changiya Har Koi Gal Laanada, Ni Mennu Mande Nun Kar Manzur. Baanh Pakad Le Sanwara, Kahin Chhut Na Jaaye, Jag Maaya Ke Is Dariya Mein, Jag Maaya Ke Is Dariya Mein, Dub Na Jae, Baanh Pakad Le Sanwara, Kahin Chhut Na Jae.