मीठे मीठे सपने देके, भाग गया सब लेके, दिलासा दे गया, दिल वो कन्हैयां ले गया, राणा जी मेरा, दिल वो कन्हैया ले गया।
हुई रे दीवानी श्याम पिया की, हालत कहूँ क्या अपने जिया की, उतरे ना चढ़ गयो ऐसो है जादू, मिल जाए वो बस, कुछ भी ना माँगू, विराना गुलशन हो जाये,
कन्हैया फिर तू मिल जाये, तमन्ना पूरी हो जाए ओ साँवरा, मीठे मीठे सपने देके, भाग गया सब ले के, दिलासा दे गया, दिल वो कन्हैयां ले गया, राणा जी मेरा, दिल वो कन्हैया ले गया।
प्रीत ले मेरी तौल कन्हैया, आजा रे कुछ बोल कन्हैया, मीरा नहीं मैं राधा नहीं हूँ, जैसी भी हूँ कम भी नहीं हूँ,
घटाएं घिर घिर आती हैं, बड़ा मुझको तड़पाती हैं, तेरी याद जो आती है, ओ सांवरा हाय, मीठे मीठे सपने देके, भाग गया सब लेके, दिलासा दे गया, दिल वो कन्हैयां ले गया, राणा जी मेरा, दिल वो कन्हैया ले गया।
मस्त चले है जीवन नैया, आप बने हो जबसे खिवैयां,
लहरी हूँ लज्जा रख ले कन्हैयां, पार लगा दे थाम के बईया, झलक तू अपनी दिखला दे, ये आवागमन मिटा तू दे, चैन की बंशी बजा तू दे, ओ साँवरा, हाय, मीठे मीठे सपने देके, भाग गया सब लेके, दिलासा दे गया, दिल वो कन्हैयां ले गया, राणा जी मेरा, दिल वो कन्हैया ले गया।
मीठे मीठे सपने दे के, भाग गया सब लेके, दिलासा दे गया, दिल वो कन्हैयाँ ले गया, राणा जी मेरा, दिल वो कन्हैया ले गया।