तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनीयाँ सजाई है भजन
तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनिया सजाई है,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं तूने सृष्टि रचाई है।
सेवक मैं तुम्हारा हूँ स्वामी तू मेरा है
चलती हुई साँसों पे अधिकार भी तेरा है
तुमने तो सदा मुझ पर खुशियां बरसाई हैं
तेरी रचना क्या मैं लिखूं तूने सृष्टि रचाई है
तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनीयाँ सजाई है।
तुम ही तो कर्ता हो जग पालनहारी हो
श्याम कृपा उसे मिलती जो शरण तुम्हारी हो
जो तेरा बन जाए यही सच्ची कमाई है
तेरी रचना क्या मैं लिखूं तूने सृष्टि रचाई है
तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनीयाँ सजाई है।
तेरी महिमा को कोई जग में नहीं जान सका
सब वेद पुराण थके ज्ञानी का ज्ञान थका
लीला गोपाल तेरी मेरे समझ ना आई है
तेरी रचना क्या मैं लिखूं तूने सृष्टि रचाई है
तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनीयाँ सजाई है।
तुझे कैसे सजाऊँ प्रभु तूने दुनिया सजाई है,
तेरी रचना क्या मैं लिखूं तूने सृष्टि रचाई है।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Tujhe Kaise Sajaoon Prabhu Tune Duniya Sajai Hai,
Teri Rachna Kya Main Likhoon Tune Srishti Rachai Hai.
Song - Prabhu Kesa Khel Rachaya Hain Ye Meri Samajh Nahin Aaya Hai
Artist - Siya
Singer - Chanchal Prajapati
Music - Naman Gujral
Editing - Mayank
Label - Bhajan Bhakti
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं