दिल दीवाना श्याम का मेरा चैन

दिल दीवाना श्याम का मेरा चैन वैन सब खो गया

 
दिल दीवाना श्याम का Dil Deewana Shyam Ka Lyrics

दिल दीवाना श्याम का,
दिल दीवाना श्याम का,
मेरा चैन वैन सब खो गया,
सब हो गया मेरे श्याम का,
दिल दीवाना श्याम का।

मीठी मीठी बाते करता है,
देखों मन में कैसे मुस्काता है,
बंशी की नोक पे ये सबको,
 देखो ऊँगली पे कैसे नचाता है,
मेरी सुध बुध जैसे खो गई,
मैं हो गई पूरी श्याम की,
दिल दीवाना श्याम का,
मेरा चैन वैन सब खो गया,
सब हो गया मेरे श्याम का,
दिल दीवाना श्याम का।

मन मेरा कही लगता ना,
और समझे ना श्याम के बिना,
कैसे मैं बताऊ कैसे कटता
मेरा दिन चैना और रैना,
मैं पल पल जपती रहती,
माला मेरे श्याम घनश्याम का,
दिल दीवाना श्याम का,
मेरा चैन वैन सब खो गया,
सब हो गया मेरे श्याम का,
दिल दीवाना श्याम का। 


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Dil Deewana Shyam Ka,
Dil Deewana Shyam Ka,
Mera Chain Wain Sab Kho Gaya,
Sab Ho Gaya Mere Shyam Ka,
Dil Deewana Shyam Ka.
 
2021 आ गया डीजे पर धूम मचने वाला श्याम भजन || Dil Deewana Shyam Ka Dj Remix || Dance Special Shyam 
 
Singer - Khushbu Tiwari "Kt"
Album - Top Time Krishna Bhajan
Artist - Shivam & Shiva Agnihotri
Lyrics - Manoj Mohit
Music - Arya Sharma
Mix & Mastring - Dj Rupendra Hathras
Poster Design - Rupendra Hathras(Sonotek)
 
Related Post
Next Post Previous Post