मिलता है सच्चा सुख केवल, शिव जी तुम्हारे चरणों में, यह बिनती है पल छिन छिनकी, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने, चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
चाहे अग्नि में मुझे जलना हो, चाहे काँटों पे मुझे चलना हो, चाहे छोड़ के देश निकलना हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
मिलता है सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में, यह बिनती है पलछिन छिनकी. रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
चाहे संकट ने मुझे घेरा हो, चाहे चारो और अँधेरा हो, पर मन नहीं डगमग मेरा हो, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
मिलता है सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में, यह बिनती है पलछिन छिनकी, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
जिव्ह्या पर तेरा नाम रहे, तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे, तेरी याद तो आंठो याम रहे, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
मिलता है सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में, यह बिनती है पलछिन छिनकी, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
चाहे बैरी सब संसार बने, चाहे जीवन मुझ पर भार बने, चाहे मौत गले का हार बने, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
मिलता है सच्चा सुख केवल, शिवजी तुम्हारे चरणों में, यह बिनती है पलछिन छिनकी, रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
शिव जी को इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधर आदि नामों से पुकारा जाता है. जहाँ शिव जी को आसानी से प्रशन्न किया जा सकता है वहीँ पर इनका रौद्र रूप भी है. शिव का नाम ही कल्याणकारी है. इतिहास में रावण, शनि, कश्यप ऋषि आदि शिव जी के महान भक्त हुए हैं. शिव जी को प्रमुख रूप से महाकाल, आदिदेव, किरात, शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय, त्रयम्बक, महेश, विश्वेश, महारुद्र, विषधर, नीलकण्ठ, महाशिव, उमापति, काल भैरव, भूतनाथ, ईवान्यन, शशिभूषण आदि नामों से भक्तों के द्वारा जाना जाता है.
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
Milta Hai Sacha Sukh Keval, Shiv Ji Tumhare Charano Mein, Yeh Binti Hai Pal Chin Chin Ki, Rahe Dhyaan Tumhare Charano Mein.
Milta Hai Sacha Sukh Kewal by Hari Om Sharan & Nandini Sharan - Krishna Bhajans Watch this Popular Krishna Bhajan "Milta Hai Sacha Sukh Kewal" by Hari Om Sharan.