मिलता है सच्चा सुख केवल शिव लिरिक्स Milata Hai Sachchaa Sukh Keval Shiv Lyrics

मिलता है सच्चा सुख केवल शिव जी तुम्हारे चरणों में लिरिक्स Milata Hai Sachchaa Sukh Keval Shiv Ji Tumhare Charanon Me Lyrics Hari Om Sharan Bhajan Lyrics


Latest Bhajan Lyrics

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिव जी तुम्हारे चरणों में,
यह बिनती है पल छिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने,
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

चाहे अग्नि में मुझे जलना हो,
चाहे काँटों पे मुझे चलना हो,
चाहे छोड़ के देश निकलना हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में,
यह बिनती है पलछिन छिनकी.
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

चाहे संकट ने मुझे घेरा हो,
चाहे चारो और अँधेरा हो,
पर मन नहीं डगमग मेरा हो,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में,
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

जिव्ह्या पर तेरा नाम रहे,
तेरा ध्यान सुबह और श्याम रहे,
तेरी याद तो आंठो याम रहे,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में,
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

चाहे बैरी सब संसार बने,
चाहे जीवन मुझ पर भार बने,
चाहे मौत गले का हार बने,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।

मिलता है सच्चा सुख केवल,
शिवजी तुम्हारे चरणों में,
यह बिनती है पलछिन छिनकी,
रहे ध्यान तुम्हारे चरणों में।
 
शिव का यह अत्यंत लोकप्रिय भजन हरी ॐ शरण जी के द्वारा गाया गया है, जिसे सभी के द्वारा सूना जाता है. शिव जी के चरणों में ही सच्चा सुख मिलता है. चाहे घोर अँधेरा हो, शिव जी ही मुक्ति का आधार हैं. चाहे जैसी भी स्थिति हो शिव जी के चरणों में ध्यान लगाना ही मुक्ति का आधार है. शिव जी सृजन के देव हैं वहीँ पर विनाश भी इनके द्वारा किया जाता है. संहार के देव शिव जी बड़े ही दयालु हैं और त्रिदेव में से एक हैं. 
 
शिव जी को इन्हें भोलेनाथ, शंकर, महेश, रुद्र, नीलकंठ, गंगाधर आदि नामों से पुकारा जाता है. जहाँ शिव जी को आसानी से प्रशन्न किया जा सकता है वहीँ पर इनका रौद्र रूप भी है. शिव का नाम ही कल्याणकारी है. इतिहास में रावण, शनि, कश्यप ऋषि आदि शिव जी के महान भक्त हुए हैं. शिव जी को प्रमुख रूप से महाकाल, आदिदेव, किरात, शंकर, चन्द्रशेखर, जटाधारी, नागनाथ, मृत्युंजय, त्रयम्बक, महेश, विश्वेश, महारुद्र, विषधर, नीलकण्ठ, महाशिव, उमापति, काल भैरव, भूतनाथ, ईवान्यन, शशिभूषण आदि नामों से भक्तों के द्वारा जाना जाता है.


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 

एक टिप्पणी भेजें