भोले लिरिक्स सब कुछ मिला रे भोले

भोले सब कुछ मिला रे भोले

 
भोले सब कुछ मिला रे भोले Sab Kuch Mila Re Bhole Lyrics Hansraj Raghuvanshi

सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।
ओ सबकुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी।।

तन एक मंदिर है ,रूह एक ज़रिया,
तू ना मिलेगा चाहे खोज लो दरिया,
रहता है कहाँ पे तू किस देश भेष में
मिल जा मुझे बस सुन ले
इतनी सी फरियाद,
ना कोई अपना है, सब है पराया
तुझ से ही है मोहब्बत बेइंतिहा मेरी ।
सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी।

बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।

कठिन सफर में, बन के,
फ़िरा बंजारा, राह में काँटे हैं,
फिर भी क्या खूब है नज़ारा,
जानता है तू भोले हर चित्त की चोरी
तूने है थामी मेरे जीवन की ये डोरी
मेरी ये सांस तू है मेरा विश्वाश तू है
किस्मत की है ना जरूरत,
लक़ीरों को मेरी,
सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।
सब कुछ मिला रे भोले,
रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिज़ा मेरी।
बन के फ़कीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।।


ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.

ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।  
 
 
Sab Kuch Mila Re Bhole,
Rehmat Se Teri
Tune Hi Hai Suni Iltiza Meri.
Ban Ke Faqir Main Chala Raah Mein Teri
Tu Na Milaya Mujhko Aas Hai Teri.
O Sab Kuch Mila Re Bhole,
Rehmat Se Teri,
Tune Hi Hai Suni Iltiza Meri.
 
BHOLE | Baba Hansraj Raghuwanshi | Official Music Video | Bhakti Darshan HD | BabaJi 
►Song : Bhole
►Singer : Hansraj Raghuwanshi
►Music,Lyrics & Composer : Ricky Giftrulers
►Edited/DI/Design : One Man Army
►Production : Glister Media
►Project : Komal Saklani
►Choreography : Shai Man
►DOP : Vicky James
►Video : Director Jamie 
 
Related Post
Next Post Previous Post