भोले गेल जे तू कोई दुख नहीं है Bhole Gel Je Tu Koi Dukh Nahi
भोले गेल जे तू कोई दुख नहीं है,
कावड ते बड़ा कोई सुख नहीं है,
मेरा शंकर सुन ना भगतां की,
इस बात में कोई तुख नहीं है।
तेरा सब ते बड़ा दरबार है,
तू सबका पालनहार है,
तू सजा देव तू माफ़ कर,
भोले तेरी सरकार है।
तेरी जटा में गंगा है,
हथियार आग तेरा
ना तने शौक आभूषण का,
तू गल में नाग लेरया,
इंसान बदल गया यों,
माया का मारया है।
के लेना दौलत ते,
जे यों भोला म्हारा से,
रे भोले गैल तू मेर,
ज़द छोरा यों छारया है,
सुनया पहाड़ा में रहव तू,
छोरा हरिद्वार आरया है।
भोले गेल जे तू कोई दुख नहीं है,
कावड ते बड़ा कोई सुख नहीं है,
मेरा शंकर सुन ना भगतां की,
इस बात में कोई तुख नहीं है।
BHOLE GELL TU MERE - Rohit Rao Naharpuriya |bhagat kaptaan kawad yatra mahadev new haryanvi songs
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Song - bhole gell tu mere
Lyrics & singer - Rohit rao Naharpuriya
Dubbing Singer-bhagat kaptaan
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|