(मुखड़ा) क्या दुनिया तुझे सताएगी, क्या किस्मत तुझे रुलाएगी, हर अला-बला, हर मुश्किल से, मेरी मैया तुझे बचाएगी, वो जगजननी सब जाने है, तेरा भला-बुरा पहचाने है, जो भी हितकर है तेरे लिए, मेरी मैया तुझे दिलाएगी, मेरी दाती तुझे दिलाएगी, जय माँ भवानी, जय माँ शिवानी, माँ के उपकारों की, दुनिया दीवानी।।
(अंतरा) मैया के तराजू में, सुख-दुख बराबर है, दुख भी लगे सुख सा, विश्वास जो माँ पर है, देवों को भी तारे हैं, माँ की ऐसी ममता है, त्रिलोक में माँ जैसी, न किसी में क्षमता है, वो बिन माँगे दे जाएगी, तेरी हर विपदा हर जाएगी, हर स्वाद तुझे तेरी जीत का, मेरी मैया सदा चखाएगी, मैया ही विजय दिलाएगी, जय माँ भवानी,
Mata Rani Bhajan lyrics in hindi
जय माँ शिवानी, माँ के उपकारों की, दुनिया दीवानी।।
सदा शेर पे ही मैया, करती सवारी है, हाँ, शेरदिल ही बनते, माँ के जो भी पुजारी हैं, लाल वरण माँ का, सदा चमके है लालमलाल, माँ के सच्चे भगत को ही, कहते हैं माई का लाल, माँ जब करुणा बरसाएगी, झोली भी कम पड़ जाएगी, आँचल तले, सर आँखों पे,
मेरी मैया तुझे बिठाएगी, जय माँ भवानी, जय माँ शिवानी, माँ के उपकारों की, दुनिया दीवानी।।
(पुनरावृत्ति) क्या दुनिया तुझे सताएगी, क्या किस्मत तुझे रुलाएगी, हर अला-बला, हर मुश्किल से, मेरी मैया तुझे बचाएगी, वो जगजननी सब जाने है, तेरा भला-बुरा पहचाने है, जो भी हितकर है तेरे लिए, मेरी मैया तुझे दिलाएगी, मेरी दाती तुझे दिलाएगी, जय माँ भवानी, जय माँ शिवानी, माँ के उपकारों की, दुनिया दीवानी।।