बजरंगबली मेरी नाव चली भजन
बजरंगबली मेरी नाव चली,
जरा बल्ली कृपा की लगा देना।
मुझे रोग व शोक ने घेर लिया,
मेरे ताप को नाथ मिटा देना।
बजरंगबली मेरी नाव चली।
मैं दास आपका जन्म से हूँ,
बालक और शिष्य भी धर्म से हूँ,
बेशर्म, विमुख निज कर्म से हूँ,
चित से मेरा दोष भूला देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
दुर्बल हूं, गरीब हूं, दीन हूँ में,
नित कर्म-क्रिया गति क्षीण हूं मैं,
बलवीर तेरे आधीन हूं मैं,
मेरी बिगड़ी हुई को बना देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
बल देके मुझे निर्भय कर दो,
यश कीर्ति मेरी अक्षय कर दो,
मेरे जीवन को सुखमय कर दो,
संजीवन ला के पिला देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
करुणानिधि आपका नाम भी है,
शरणागत आपका दास भी है,
इसके अतिरिक्त ये काम भी है,
श्री राम से मोहे मिला देना,
बजरंगबली मेरी नाँव चली।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Bajrangbali Meri Naav Chali,
Zara Balli Kripa Ki Laga Dena.
Mujhe Rog Va Shok Ne Gher Liya,
Mere Taap Ko Naath Mita Dena.
Bajrangbali Meri Naav Chali.
बजरंगबली मेरी नाव चली....रविंद्र साठे की मधुर आवाज में सुनें मंगलवार को यह विशेष श्री हनुमान भजन और साहित्य तक के साथ करें अपने दिन की आध्यात्मिक शुरुआत.
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|