आसरे तुम्हारे बजरंगबली हनुमान भजन
आसरे तुम्हारे बजरंगबली हनुमान भजन
मंगल भवन अमंगल हारी,
द्रवहु सो दशरथ अजर बिहारी,
बली बली बजरंग बली,
चली चली मेरी नाव चली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल लंगोटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा है श्रीराम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारे गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
तूफ़ानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल सिंदूरी चोला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की छाई घर में बहार,
ताले तकदीरों के ये खोलती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
बली बली बजरंग बली,
चली चली मेरी नाव चली,
बली बली बजरंग बली,
चली चली रे मेरी नाव चली।
ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर पे,
लहरी मैं तेरा हूँ तेरा रहूं,
माझी हो मेरे परिवार के तुम,
हरदम कृपा तेरी पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
तूफ़ानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
द्रवहु सो दशरथ अजर बिहारी,
बली बली बजरंग बली,
चली चली मेरी नाव चली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल लंगोटा हाथों में सोटा,
होठों पे महिमा है श्रीराम की,
अंजना मां के प्यारे दुलारे,
जयकारे गूंजे तेरे नाम की,
भूत प्रेत बाधा सब चीरती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
तूफ़ानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
लाल सिंदूरी चोला चढ़ाऊं,
चंपा चमेली गुलाबों का हार,
भोग लगाऊं बीड़ा खिलाऊं,
खुशियों की छाई घर में बहार,
ताले तकदीरों के ये खोलती चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
बली बली बजरंग बली,
चली चली मेरी नाव चली,
बली बली बजरंग बली,
चली चली रे मेरी नाव चली।
ऐसे ही रखना तुम हाथ सिर पे,
लहरी मैं तेरा हूँ तेरा रहूं,
माझी हो मेरे परिवार के तुम,
हरदम कृपा तेरी पाता रहूं,
ले चलो मुझे भी सियाराम की गली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंग बली,
तूफ़ानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
राम राम राम धुन,
गाती ये चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली,
तूफानों ने घेरा फिर भी,
नाव तो चली,
आसरे तुम्हारे बजरंगबली।
Hanuman Jayanti Bhajan 2024 | आसरे तुम्हारे बजरंग बली | Uma Lahari | Aasre Tumhare Bajrang Bali | 4K
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer- Uma Lahari
Lyrics- Shri CS Lahari Ji
Music- Bawa Gulzar Sahni
Artist -Urva Rumani ,Rinku Jain ,Mandeep Singh Bhullar
Director - Shaiman
Story and Screenplay - Shaiman
Editor - TeamJSN
Production - Rajnu Production Manali
Dop - Gora
Makeup Hair - Vicky Hans
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
