फँसी भँवर में थी मेरी नैया चलाई तूने भजन
फँसी भँवर में थी मेरी नैया चलाई तूने भजन
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी, मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी, मेरी किस्मत,
वो मौज़ करने निकल पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
भरोसा था मुझको मेरे बाबा,
यकीन था तेरी रहमतों पे,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
निगाहें निर्धन पे अब पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
सजाऊँ तुझको निहारूँ तुझको,
पखारूँ चरणों को मैं श्याम तेरे,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
ये भावनाएं मचल पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
हँसे या कुछ भी कहे जमाना,
जो रूठे तो कोई गम नही है,
वो मगर जो रूठा तू लहरी मुझसे,
वो मगर जो रूठा तू लहरी मुझसे,
बहेगी अश्को की ये झड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोयी थी मेरी क़िस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी, मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोई थी, मेरी किस्मत,
वो मौज़ करने निकल पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
भरोसा था मुझको मेरे बाबा,
यकीन था तेरी रहमतों पे,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
था बैठा चोखट पे तेरी कब से,
निगाहें निर्धन पे अब पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
सजाऊँ तुझको निहारूँ तुझको,
पखारूँ चरणों को मैं श्याम तेरे,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
मैं नाचूँ बनकर के मोर बाबा,
ये भावनाएं मचल पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
हँसे या कुछ भी कहे जमाना,
जो रूठे तो कोई गम नही है,
वो मगर जो रूठा तू लहरी मुझसे,
वो मगर जो रूठा तू लहरी मुझसे,
बहेगी अश्को की ये झड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है,
पड़ी जो सोई थी मेरी किस्मत,
पड़ी जो सोयी थी मेरी क़िस्मत,
वो मौज करने निकल पड़ी है,
फँसी भँवर में थी मेरी नैया,
चलाई तूने तो चल पड़ी है।
फंसी भंवर में थी मेरी नैया | "उमा लहरी" | भावपूर्ण भजन
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Fansi Bhavar Mein Thi Meri Naiya,
Chalai Tune To Chal Padi Hai,
Padi Jo Soi Thi, Meri Kismat,
Padi Jo Soi Thi, Meri Kismat,
Woh Mauj Karne Nikal Padi Hai,
Fansi Bhavar Mein Thi Meri Naiya,
Chalai Tune To Chal Padi Hai.
Chalai Tune To Chal Padi Hai,
Padi Jo Soi Thi, Meri Kismat,
Padi Jo Soi Thi, Meri Kismat,
Woh Mauj Karne Nikal Padi Hai,
Fansi Bhavar Mein Thi Meri Naiya,
Chalai Tune To Chal Padi Hai.
Singer: Uma Lahari
Starring: Jagpal Boparia, Bittu Rana, Avish K
Lyrics: CS Lahari
Music: Bawa Gulzar
DOP: Biri
Editor: Santokh S Khera
Mix and Master: Sumit Grover
Special Thanks: Madhav Sharma, Udit Bharti, Deepesh Rahi, Laxmi Narayan Mandir
Starring: Jagpal Boparia, Bittu Rana, Avish K
Lyrics: CS Lahari
Music: Bawa Gulzar
DOP: Biri
Editor: Santokh S Khera
Mix and Master: Sumit Grover
Special Thanks: Madhav Sharma, Udit Bharti, Deepesh Rahi, Laxmi Narayan Mandir
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
