जलवा मेरे श्याम का भजन

जलवा मेरे श्याम का भजन

 
जलवा मेरे श्याम का Jalawa Mere Shyam Ka Lyrics Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics Kapil Indoriya Bhajan

डंका बजता श्याम जगत में, सूरजगढ़ के धाम का,
एक बार आकर देख यहाँ पर जलवा मेरे श्याम का,
जलवा मेरे श्याम का, जलवा मेरे श्याम का।

चलती है सरकार यहाँ खाटू वाले श्याम की,
दसो दिशाए करें आरती सूरजगढ़ के धाम की,
इस चौखट को शीश झुकाएं प्रेम सब जहान का,
जलवा मेरे श्याम का, जलवा मेरे श्याम का।

रोगी के सब रोग मिले निर्धन को मिलती माया,
सूनी गोदी भर जाती झाड़ा जिसने लगवाया,
शक्ति भारी मोरछड़ी में तेज है इसके नाम का,
जलवा मेरे श्याम का, जलवा मेरे श्याम का।

दर्शन करने जो प्रेमी सूरजगढ़ में आता है,
रखता है परिवार सदा खुश कृपा श्याम की पाता है,
कपिल इन्दोरिया भजन ना गाया,
निक्की इन्दोरिया भजन ना गाया,
जीवन फिर किस काम का
जलवा मेरे श्याम का, जलवा मेरे श्याम का।
डंका बजता श्याम जगत में, सूरजगढ़ के धाम का,
एक बार आकर देख यहाँ पर जलवा मेरे श्याम का,
जलवा मेरे श्याम का, जलवा मेरे श्याम का। 
 

जलवा मेरे श्याम का | Jalwa Mere Shyam Ka | Shyam Bhajan by Kapil Indoria ( Full HD Lyrical )

Danka Bajata Shyaam Jagat Mein, Soorajagadh Ke Dhaam Ka,
Ek Baar Aakar Yahaan Dekhie Mere Shyaam Ka,
Mere Shyaam Ka, Aur Mere Shyaam Ka.
 
Song: Jalwa Mere Shyam Ka
Singer: Kapil Indora (Surajgarh Dham)
Music: M.G. Bros.
Lyricist: Kapil Indoria - Nikki Indoria
Video: Sai Baba Creation
Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)
Producers: Amresh Bahadur, Ramit Mathur

Next Post Previous Post