अच्छे करो करम के मेरा श्याम देखता भजन
श्याम से जब करते हो प्यार, उनके काम से क्यों इनकार,
झोली भर भर लाते हो, देने में सकुचाते हो,
कुछ तो करो शरम, कुछ तो करो शरम,
के मेरा श्याम देखता,
अच्छे करो करम, के मेरा श्याम देखता,
विपदा आई कितनी बड़ी, देख रहा है श्याम धनी,
हार गया जो भी जग से, उनपर इसकी नजर पड़ी,
किसके बढे कदम, किसके बढ़े कदम,
के मेरा श्याम देखता,
अच्छे करो करम, के मेरा श्याम देखता,
बीत गया सो बीत गया, अब सुध ले आगे की,
हो जाएगा भव से पार, राह पकड़ ले बाबा की,
फिर ना मिले जनम, फिर ना मिले जनम,
के मेरा श्याम देखता,
अच्छे करो करम, के मेरा श्याम देखता,
क्या करना है माया का, धरी यहीं रह जायेगी,
श्याम कह रहा, पाई भी, तेरे संग ना जायेगी,
कर ले जरा धरम, कर ले जरा धरम,
के मेरा श्याम देखता,
अच्छे करो करम, के मेरा श्याम देखता,
श्याम से जब करते हो प्यार, उनके काम से क्यों इनकार,
झोली भर भर लाते हो, देने में सकुचाते हो,
कुछ तो करो शरम, कुछ तो करो शरम,
के मेरा श्याम देखता,
अच्छे करो करम, के मेरा श्याम देखता,
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Singer : Shyam Agarwal
Lyrics : Shyam Agarwal
Music : Dipankar Saha
Studio : Sp Studio
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं