मैं हूँ पागल श्याम दीवानी भजन
ना मैं राधा ना मैं मीरा,
ना मैं सुदामा जैसी हूँ,
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
कौन हूँ मैं और क्या है दुनियाँ,
मुझे रहा अब होश नहीं,
मैं पगली हूँ श्याम नाम की,
मेरा कोई दोष नहीं,
मेरा कोई दोष नहीं,
कोई मुझको कुछ भी बोले,
मैं ऐसी हूँ या वैसी हूँ,
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
ना मैं राधा ना मैं मीरा,
ना मैं सुदामा जैसी हूँ,
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
श्याम नाम के कीर्तन से,
मन की तिजोरी भरनी है,
डूब के मैंने श्याम सुधा में,
चाहत पूरी कर ली है,
जैसे चाहे श्याम हमारा,
हाँ मैं बिलकुल वैसी हूँ,
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
ना मैं राधा ना मैं मीरा,
ना मैं सुदामा जैसी हूँ,
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
श्याम के रंग में भीग चुकी हूँ,
अब कोई नहीं अब चाह नहीं,
साँस चले या थाम जाएं,
मुझे अब कोई परवाह नहीं,
श्याम सरोवर में मिलने को
बहती नदिया जैसी हूँ.
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
ना मैं राधा ना मैं मीरा,
ना मैं सुदामा जैसी हूँ,
मैं हूँ पागल श्याम दीवानी,
मत पूछो मैं कैसी हूँ,
मत पूछो मैं कैसी हूँ।
में हु पागल प्रेम दीवानी | सभी श्याम दीवाने जरूर सुने ये भजन | Tara Devi | Shyam Bhajan
Na Main Raadha Na Main Meera,
Na Main Sudaama Jaisee Hoon,
Main Hoon Paagal Shyaam Deevaanee,
Mat Poochho Main Kaisee Hoon,
Mat Poochho Main Kaisee Hoon.
में हु पागल प्रेम दीवानी | सभी श्याम दीवाने जरूर सुने ये भजन | Tara Devi | Shyam Bhajan
Album - Main Hoon Pagal Prem Diwani
Song - Main Hoon Pagal Prem Diwani
Singer - Tara Devi
Music - Amit Singh
Lyrics - Lucky Sukhdev
Label - Vianet Media
Sub Label - Saawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं