बाबा मैं तो तेरे धाम मैंने सुना है तेरा जग में नाम, आता नहीं फिर क्यों मेरे श्याम,
मेरी डग मग नैयाँ डोले,
बाबा क्यों कुछ ना बोले।
हारे का जब तू है सहारा मिले न क्यों मुझको बाबा किनारा तुम इस कलयुग के हो स्वामी बाबा तुम हो अन्तर्यामी करता हूँ तेरा ध्यान छोड़ के सब कुछ आया बाबा मैं तेरे धाम मैंने सुना है तेरा जग में नाम आता नहीं फिर क्यों मेरे श्याम
मेरी डग मग नैयाँ डोले,
बाबा क्यों कुछ ना बोले।
जो भी आते द्वार तुम्हारें, बन जाते वो उनके सहारे
Krishna Bhajan Lyrics Hindi
मैं भी दर्शन का हूँ प्यासा पूरी कर दो मन की आशा हाथों को लो मेरे थाम छोड़ के सब कुछ आया बाबा मैं तेरे धाम मैंने सुना है तेरा जग में नाम आता नहीं फिर क्यों मेरे श्याम
मेरी डग मग नैयाँ डोले,
बाबा क्यों कुछ ना बोले।
कमला आये आस लगाए श्री चरणों में शीश नवाएँ, भक्ति का मुझको वर दो अब रोम रोम में भर दो बाबा तेरा ही नाम छोड़ के सब कुछ आया बाबा मैं तेरे धाम
मैंने सुना है तेरा जग में नाम आता नहीं फिर क्यों मेरे श्याम
मेरी डग मग नैयाँ डोले,
बाबा क्यों कुछ ना बोले।
मेरी डगमग नैया डोले बाबा क्यों कुछ ना बोले | Dagmag Naiya Dole | Shyam Bhajan | Dharindhar Dadhich
Aao Shyaam, Aao Shyaam,
Meree Dagamag Naiya Dole, Baaba Kyon Kuchh Na Bolen, Kyon Thaame Na Patavaar. Chhod Ke Sab Kuchh Aaya, Baaba Main To Tere Dhaam Mainne Suna Hai Tera Jag Mein Naam, Aata Nahin Phir Kyon Mere Shyaam, Meree Dag Mag Naiyaan Dole, Baaba Kyon Kuchh Na Bole.