शेरोवाली जरा दे दे दर्शन हमें भजन

शेरोवाली जरा दे दे दर्शन हमें भजन

(मुखड़ा)
शेरोवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें,
अपने भक्तों पे,
इतना तो उपकार कर,
लाल हूँ मैं तेरा,
तू है मईया मेरी,
मुझसे अब दूर जाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।

(अंतरा 1)
शौक से तू मेरा,
इम्तहान ले,
तेरे चरणों में,
रख दी जान ले,
प्रार्थना मैं करूँ,
माफ़ कर दे खता,
पास से ना सही,
दूर से ही सही,
मैं हूँ बालक तेरा,
आके उद्धार कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।

(अंतरा 2)
खाली दर से,
नहीं मैं जाऊँगा,
मुँह मांगी मुरादें पाऊँगा,
सुन ले माँ ये पुकार,
दे दे थोड़ा सा प्यार,
अब तो कर दे मुझ पे,
माँ दया की नज़र,
अपने भक्तों पे माँ,
कर दे थोड़ी मेहर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।

(अंतरा 3)
‘बाबु निर्मल’ खड़े हैं द्वार पे,
आज नैया पड़ी मझधार में,
बिन तेरे ना कोई,
मेरा संसार में,
माफ़ कर दे हमें,
पार नैया लगा,
अब हमें आज़माने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।

(समाप्ति)
शेरोवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें,
अपने भक्तों पे,
इतना तो उपकार कर,
लाल हूँ मैं तेरा,
तू है मईया मेरी,
मुझसे अब दूर जाने की,
कोशिश ना कर,
शेरोंवाली जरा,
दे दे दर्शन हमें।।
 


माता का यह सुन्दर भजन जो कोई भी सुनता है मातारानी उसकी हर इच्छा पूरी करती हैं ||
Next Post Previous Post