साँवरे सेठ का प्यार पाकर मुझे भजन
साँवरे सेठ का प्यार,पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की,
इसके द्वारे पर सब कुछ, मिला है मुझे,
ना तमन्ना रही अब, किसी द्वार की,
साँवरे सेठ का प्यार, पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की।
जग में दर दर भटकता था, गुमनाम सा,
मुझको पहचान दी, साँवरे सेठ ने,
दुःख का रहता था जो साया आठों पहर,
मुझको मुस्कान दी, साँवरे सेठ ने,
जब मेरे साथ है वो, खाटू नरेश,
क्यों तमन्ना करूँ, किसी दिलदार की,
साँवरे सेठ का प्यार, पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की।
जबसे राहों से कांटे, चुने श्याम ने,
मेरे जीवन का गुलशन, महकने लगा,
मुश्किलें जीतनी थी सब दफा हो गई,
मेरा बिगड़ा मुकद्दर, सँवरने लगा,
जबसे दीदार मुझको, मिला श्याम का,
ना तमन्ना रही किसी दीदार की,
साँवरे सेठ का प्यार, पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की।
है अनाड़ी के दिल की, तमन्ना यही,
श्याम बाबा का द्वारा, ना छूटे कभी,
रूठे 'अविनाश' से, सारी दुनिया मगर,
श्याम बाबा ना मुझसे रूठे कभी,
मुझपे रहमत है जब खाटू सरकार,
क्या तमन्ना रही किसी सरकार की,
साँवरे सेठ का प्यार, पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की।
साँवरे सेठ का प्यार,पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की,
इसके द्वारे पर सब कुछ, मिला है मुझे,
ना तमन्ना रही अब, किसी द्वार की,
साँवरे सेठ का प्यार, पाकर मुझे,
ना तमन्ना रही अब,किसी प्यार की।
ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
ऐसे ही अन्य मधुर भजन देखें
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Saavre Seth Ka Pyaar, Paakar Mujhe,
Na Tamanna Rahi Ab, Kisi Pyaar Ki,
Iske Dwaare Par Sab Kuch, Mila Hai Mujhe,
Na Tamanna Rahi Ab, Kisi Dwaar Ki,
Saavre Seth Ka Pyaar, Paakar Mujhe,
Na Tamanna Rahi Ab, Kisi Pyaar Ki.
► Album - Sanwre Seth Ka Pyar
► Song - Sanwre Seth Ka Pyar
► Singer - Avinash Karn
► Music - Kailash kumar Shrivastav
► Lyrics - Raj Anari
➤ Label - Vianet Media
➤ Sub Label - Saawariya
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।
|