परचासु पीर पधारया ओ रामा भजन
परचासु पीर पधारया ओ रामा, परशाद पीर पधारया ओ, रमता रामदेव रणुजे भले आया, रे राम मारा पीर जी, द्वारकासु आया ओ राम। पालने आवे नी मारा, प्रेम गुरु पोढ़िया रे, हालरिये हुलराया ओ रामा, रमता रामदेव रणुजे भले आया, रे राम मारा पीर जी, द्वारकासु आया ओ राम। पीर जी पधारिया नी, आलम जानिया रे, मेतल रे वर पाया ओ रामा, रमता रामदेव रणुजे भले आया, रे राम मारा पीर जी, द्वारकासु आया ओ राम। बिज ने भाद्रवा रो, जमलो जगायो रे, रूपारे वायकों आया ओ रामा, रमता रामदेव रणुजे भले आया, रे राम मारा पीर जी, द्वारकासु आया ओ राम। ले रे खड़ग रावलमल, दे जी कापियां ओ, थाली में बाग लगायो रे रामा, रमता रामदेव रणुजे भले आया, रे राम मारा पीर जी, द्वारकासु आया ओ राम। हरी रे शरणा में भाटी, हरजी यूं बोलिया रे, जुगड़ा में ज्योत सवाई ओ रामा, रमता रामदेव रणुजे भले आया, रे राम मारा पीर जी, द्वारकासु आया ओ राम।
VIDEO
ओ थारा परचा रो नहीं पार || Prakash mali || Rajasthani Baba ram dev ji Bhajan || मारा रामा राज कुंवर ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें ।