तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई, जब जब टूटा मेरा खिलौना, मुझसे पहले तू रोई, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई।
कैसे कैसे माँ ने मुझको, कैसे बड़ा किया है माँ, दूध नहीं वो खून है माँ का, बचपन में जो पिया है। मैं खोया जब अपने ख़्वाब में, तू मेरे ख़्वाब में खोई, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई।
मेरे हँसने पर हँसती है, रोने पर रोती है, माँ, फिर भी मैं ये समझ ना पाया, माँ कैसी होती है, अपनी हर साँसों से तुमने, दुनियाँ मेरी संजोई, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई।
खोई दौलत शौहरत मिलती, मिलता है सुख सारा, माँ, अगर हाथ से, माँ निकली तो, मिलती नहीं दुबारा, जिसने हर पल पीड़ा मेरी, अपने दिल पर ढोई, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई।
तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई, जब जब टूटा मेरा खिलौना, मुझसे पहले तू रोई, तेरी तुलना किससे करूँ माँ, तुमसा और ना कोई।
तेरी तुलना किस से करूँ माँ | Dedicated to Every Mother | Sheetal Pandey| Happy Mother's Day
⇨Album :- तेरी तुलना किससे करूं मां ⇨Bhajan :- Teri Tulna Kisse Karu Maa ⇨Singer :- Raju Mehra ⇨Music :- Dipankar Saha ⇨Copyright :- Skylark Infotainment ⇨Vendor :- A2z Music Media