आया रंग रंगीला मेला, भक्तो का त्यौहार है, छाई बहार हैं, खुशियां अपार हैं।
मेला लगता भारी है, आती दुनीयाँ सारी है, चारों तरफ ध्वजा लहरें, लगती शोभा प्यारी है, भक्तों के मुख से हैं गूंजे, श्याम की जय जैकार है,
छाई बहार हैं, खुशियां अपार हैं।
श्याम के फागण मेले में, एक बार जो भी आता है, श्याम कृपा कर देते हैं, हर फागण वो आता है, हर प्रेमी की झोली भरता, ये तो लखदातार है, छाई बहार हैं, खुशियां अपार हैं।
ऐसा गज़ब नज़ारा है, और कहीं नहीं मिलता है,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
किस्मत से खाटू का मेला, हर प्रेमी को मिलता है, सजती खाटू नगरी सारी, सजता ये दरबार है, छाई बहार हैं, खुशियां अपार हैं।
फागण की ग्यारस को, खाटू देवता भी आते हैं, रूप सलोना श्याम धणी का, देख के खुश हो जाते हैं, गौरी तू भी चल मेले में, राकेश गया हर बार है छाई बहार हैं,
खुशियां अपार हैं।
Shyam Fagun Mela 2021 | आया रंग रंगीला मेला भक्तो का त्यौहार है | Shyam Bhajan by Gouri Sharma
Aaya Rang Rangeela Mela, Bhakto Ka Tyauhaar Hai, Chhaee Bahaar Hain, Khushiyaan Apaar Hain.
Song: Aaya Rang Rangila Mela Singer: Gouri Sharma -9990262329 Music: Mac-Mani - 8178903921 Mix & Master : Sonic Music Studio Producer: Tannu Tanveer - 8700126416 Asst: Sandeep Kumar DOP & Edit by : Vijay Verma Production: Yaduvanshi Films Lyricist: Rakesh Nalot Category: Hindi Devotionla ( Shyam Bhajan)