मेरे बाबा का हेरी री सखी सारी दुनिया म नाम भजन

मेरे बाबा का हेरी री सखी सारी दुनिया म नाम भजन

मेरे बाबा का हेरी री सखी,
सारी दुनिया में नाम,
दाएं शिव, बांए राम,
मेरे बाबा का हेरी री सखी।

किते बाल रूप में, किते वृद्ध रूप में,
सबके संकट टाले स,
आगे~आगे भैरव बाबा,
पाछे प्रेत चाले स,
शिव अवतारी, मुगदरधारी,
भूतां पर घेरी घाले स,
काटे रोग तमाम,
दाएं शिव, बांए राम,
मेरे बाबा का हेरी री सखी।

सवामणी रोट लेवे,
भोग ले भवन में,
राम जी का वास मेरे,
बालाजी के मन में,
दूत और गण बनके,
खेलें जन~जन में,
लागे छिंटा सुबह~शाम,
दाएं शिव, बांए राम,
मेरे बाबा का हेरी री सखी।

घर~घर के महां जोत जागे,
बाबा हनुमान की,
सच्ची हो लगन फिरे,
मेहर भगवान की,
अर्जी पर मर्जी,
भगति ना बलवान की,
प्यारा बालाजी का धाम,
दाएं शिव, बांए राम,
मेरे बाबा का हेरी री सखी।

भक्ति देखी, शक्ति देखी,
रूप से निराला है,
तन पर लाल लंगोटा साजे,
हाथ में सुमरन माला है,
भक्ति के महां बावला सा,
हो गया गुहणिया आला है,
राजपाल जपे नाम,
दाएं शिव, बांए राम,
मेरे बाबा का हेरी री सखी।

मेरे बाबा का हेरी री सखी,
सारी दुनिया में नाम,
दाएं शिव, बांए राम,
मेरे बाबा का हेरी री सखी।



Mere baba ka sari duniya m naam ।। नरेंद्र कौशिक जी

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post