मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो भजन

मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो भजन

 
मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो Mujhe Mere Shyam Sahara De Do Lyrics, Khatu Shyam Ji Bhajan by Nisha Dutt Sharma

मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो,
मेरी डूबी हुई नैया को,
किनारा दे दो,
मेरी नैया ना डूब पायेगी,
अपनी नजरो का मुझे,
एक इशारा दे दो।

सारे ज़माने में चर्चा तेरी,
सब पे रहे बाबा किरपा तेरी,
छूटे कभी न चौखट तेरी,
तू अगर साथ है,
डर की क्या बात है,
कहीं मुझसे रूठ ना जाना,
मेरी डूबी हुई नैया को,
किनारा दे दो,

सारे ज़माने से हारा हूँ मैं,
तकदीर का बाबा मारा हूँ मैं,
देख मुझे बेसहारा हूँ मैं,
तेरा साथ मिलें,
मेरी नाँव चले,
कभी तू भी छोड़ ना जाना,
मुझे तेरे नाम की दौलत दे दो,
मेरी डूबी हुई नैया को,
किनारा दे दो,

खुशियों से भर दो झोली मेरी,
देखेगी दुनियाँ किरपा तेरी,
बोलूँगी सबको बात खरी,
जो भी हार गया,
वो ही पार गया,
तेरे गोविन्द ने है माना,
कहे निशा हमें शरण ले लो,
मेरी डूबी हुई नैया को,
किनारा दे दो, 
 

एक ऐसा भजन जिसको सुनने से बनेंगे आपके काम | मुझे मेरे श्याम सहारा दे दो | by Nisha Dutt Sharma

Mujhe mere Shyam sahara de do,
Meri doobi hui naiyaa ko,
Kinara de do,
Meri naiyaa na doob payegi,
Apni nazron ka mujhe,
Ek ishara de do.

Next Post Previous Post