पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे

पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से भजन

 
पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से लिरिक्स Pagadi Sajaae Sar Pe Lyrics

पगड़ी सजाये सर पे श्याम,
सजे हैं दूल्हे से
चहल पहल हो खाटू माहीं,
हर ग्यारस की रात,
श्याम प्रेमियों के होंठो पे,
केवल एक ही बात,
सजे हैं दूल्हे से, बने हैं दूल्हे से,
पगड़ी सजाये सर पे,
श्याम सजे हैं दूल्हे से,
प्यारे प्यारे होंठों पे,
प्यारी मुस्कान है,
जिसने देखा एक बार,
हुआ कुर्बान है,
सांवरे सलोने घनश्याम,
सजे हैं दूल्हे से,
पगड़ी सजाये सर पे,
श्याम सजे हैं दूल्हे से।

ही रूप निराला, जय श्री श्याम,
मोहे मतवाला, जय श्री श्याम,
हर दिन से न्यारा, जय श्री श्याम,
लगता है प्यारा, जय श्री श्याम,
है रंग सांवरा, जय श्री श्याम,
कर दे जो बांवरा, जय श्री श्याम,
घुंघराले काले, जय श्री श्याम,
हैं केश निराले, जय श्री श्याम,
अखिया मतवारी, जय श्री श्याम,
कजरारी कारी, जय श्री श्याम,
चमके मुख मंडल, जय श्री श्याम,
कानों में कुण्डल, जय श्री श्याम,

डूबे मन सबके,
बहाई रसधार है,
बैठा बन ठन के,
हमारा दिलदार हैं,
हाथों में है लीले की लगाम,
सजे हैं दूल्हे से,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम,
सजे हैं दूल्हे से।

हर दिल को भाए, जय श्री श्याम,
चित्त चोर चुराए, जय श्री श्याम,
सोहना सांवरिया, जय श्री श्याम,
है तिलक केसरिया, जय श्री श्याम,
चितवन है बाँकी, जय श्री श्याम,
क्या अजब है झांकी, जय श्री श्याम,
हाय रूप सुहाना, जय श्री श्याम,
कर दे दीवाना, जय श्री श्याम,
ये ध्यान बंटे ना जय श्री श्याम,
ये नज़र हटे ना, जय श्री श्याम,
मन का मतवाला, जय श्री श्याम,
मेरा खाटू वाला जय श्री श्याम,

बाघा पचरंगी में,
हीरे मोती लाल हैं,
रूप है ग़ज़ब का तू,
लगता कमाल यही,
कहता बेधड़क है,
मेरे श्याम सजे हैं दूल्हे से,
पगड़ी सजाये सर पे,
श्याम सजे हैं दूल्हे से।
हाथों में है लीले की लगाम,
सजे हैं दूल्हे से,
पगड़ी सजाये सर पे श्याम,
सजे हैं दूल्हे से। 
 

Saje Hain Dulhe Se | पगड़ी सजाये सर पे श्याम सजे हैं दूल्हे से | Khatu Shyam Shringar by Sushil Gupta

Pagadee Sajaaye Sar Pe Shyaam,
Saje Hain Doolhe Se
Chahal Pahal Ho Khaatoo Maaheen,
Har Gyaaras Kee Raat,
Shyaam Premiyon Ke Hontho Pe,
Keval Ek Hee Baat,
Saje Hain Doolhe Se, Bane Hain Doolhe Se,
Pagadee Sajaaye Sar Pe,
Shyaam Saje Hain Doolhe Se,
Pyaare Pyaare Honthon Pe,
Pyaaree Muskaan Hai,
Jisane Dekha Ek Baar,
Hua Kurbaan Hai,
Saanvare Salone Ghanashyaam,
Saje Hain Doolhe Se,
Pagadee Sajaaye Sar Pe,
Shyaam Saje Hain Doolhe Se.

Next Post Previous Post