तेरा चाँदी का छनकना लाडले वे भजन

तेरा चाँदी का छनकना लाडले वे तूँ अखियों का तारा भजन


तेरा चाँदी का छनकना,
तेरा चाँदी का छनकना, ओ लाडले,
वे तूँ अखियों का तारा, ओ लाडले,
ओ दिन भागों वाला आया, ओ लाडले।

वे तूँ मम्मी की गोदी में खेल वे,
तेरी मम्मी करावे सोहणी वेल वे,
तूँ तो पापा को प्यारा, ओ लाडले,
ओहदी अखियों का तारा, ओ लाडले,
ओ दिन भागों वाला आया, ओ लाडले,
तेरा चाँदी का छनकना, ओ लाल।

वे तूँ दादी की गोदी में खेल वे,
वे तेरी दादी करावे सोहणी वेल वे,
तूँ तो दादा को प्यारा, ओ लाडले,
ओहदी अखियों का तारा, ओ लाडले,
ओ दिन भागों वाला आया, ओ लाडले,
तेरा चाँदी का छनकना, ओ लाल।

वे तूँ नानी की गोदी में खेल वे,
वे तेरी नानी करावे सोहणी वेल वे,
तूँ तो नाना को प्यारा, ओ लाडले,
ओहदी अखियों का तारा, ओ लाडले,
ओ दिन भागों वाला आया, ओ लाडले,
तेरा चाँदी का छनकना, ओ लाल।

वे तूँ मामी की गोदी में खेल वे,
वे तेरी मामी करावे सोहणी वेल वे,
तूँ तो मामा को प्यारा, ओ लाडले,
ओहदी अखियों का तारा, ओ लाडले,
ओ दिन भागों वाला आया, ओ लाडले,
तेरा चाँदी का छनकना, ओ लाल।

वे तूँ संगत की गोदी में खेल वे,
सारी मंडली करावे सोहणी वेल वे,
तूँ तो सब को प्यारा, ओ लाडले,
ओ सब की अखियों का तारा, ओ लाडले,
ओ दिन भागों वाला आया, ओ लाडले,
तेरा चाँदी का छनकना, ओ लाल।



tera chandi da chhnkna o ladle bhajan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर हरियाणवी भजन भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post