आओ आज पधारो माँ पार्वती के प्यारे भजन

आओ आज पधारो माँ पार्वती के प्यारे भजन

आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे,
हे गणनायक, हे लम्बोदर,
सब देवों से न्यारे,
आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे।।

प्रथम मनाएं आपको,
करें तुम्हारी पूजा,
सब देवों में तुमसा,
और नहीं कोई दूजा,
सफल बनाओ आकर के तुम,
बिगड़े काज हमारे,
आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे।।

जिसने ध्याया आपको,
उसका संकट टाला,
तेरी कृपा से बाबा,
हो जाए उजियाला,
ज्योति जलाकर सबके मन के,
दूर करो अंधियारे,
आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे।।

शुभ और लाभ तुम्हारे,
रिद्धि-सिद्धि के स्वामी,
करो कृपा हे देवा,
तुम हो अन्तर्यामी,
‘नरसी’ सब भक्तों संग मिलकर,
तेरा नाम उचारे,
आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे।।

आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे,
हे गणनायक, हे लम्बोदर,
सब देवों से न्यारे,
आओ आज पधारो,
माँ पार्वती के प्यारे,
हे शिव शंकर के दुलारे।।


गणेश वंदना जिसने भी सुबह शाम गुनगुना ली कोई काम नही रुकेगा - Rinku Goyal Hisar kirtan

ऐसे ही अन्य भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार भजनों को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 


यह भजन भी देखिये
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर गणेश भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post