तेरे चेहरे में वो जादू है भजन
तेरे चेहरे में वो जादू है भजन
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते हैं तेरी और कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ।
तेरी हिरणी जैसी आँखें,
आँखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जाना होता है और कहीं,
तेरी ओर चला आता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
जब से तुझको देखा है,
देख कर खुदा को माना है,
मानकर दिल ये कहता है,
दे दे प्यार की मंजूरी,
कर दे कमी मेरी पूरी,
तुझसे थोड़ी भी दूरी,
मुझको करती है दीवाना,
चल पड़ते हैं तेरी और कदम,
मैं रोक नहीं पाता हूँ।
तेरी हिरणी जैसी आँखें,
आँखों में हैं लाखों बातें,
मन में जीने की प्यास जगाएं,
तू जो एक नज़र डाले,
मन में पीने प्यास बढ़ाएं,
पाना तुझको मुश्किल ही सही,
पाने को मचल उठता हूँ,
तेरे चेहरे में वो जादू है,
बिन डोर खींचा आता हूँ,
पूनम दीदी का मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन - तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर खींचा आता हूँ | बाँसुरी
Tere Chehare Mein Wo Jaadu Hai,
Bin Dor Kheencha Aata Hoon,
Jaana Hota Hai Aur Kahin,
Teree Or Chala Aata Hoon,
Tere Chehare Mein Wo Jaadu Hai,
Bin Dor Kheencha Aata Hoon,
Bin Dor Kheencha Aata Hoon,
Jaana Hota Hai Aur Kahin,
Teree Or Chala Aata Hoon,
Tere Chehare Mein Wo Jaadu Hai,
Bin Dor Kheencha Aata Hoon,
☛ Video Name: पूनम दीदी का मंत्रमुग्ध कर देने वाला भजन - तेरे चेहरे में वो जादू है बिन डोर खींचा आता हूँ
☛ Singer Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)
☛ Singer Name: बृज रस अनुरागी पूनम दीदी (Sadhvi Purnima Ji)
