तुमसे मेरा ये जीवन, तुमसे ही शान है। दुनिया में तुमसे बाबा, मेरी पहचान है, तुम हो तो ये ज़माना, कहता है दिल दीवाना, और कुछ न जानू मैं, बस इतना ही जानू, तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ, दिल मेरा कहता है बाबा मैं क्या करूँ तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ।
अपने ही ढंग में, सांवरे रंग में सांवरे रंग दिया है मुझे, सबको भुलाकर, मन से मिटाकर माना है एक ही बस तुझे,
मेरी साँसों में आजा, श्याम दिल में समा जा, और कुछ न चाहूँ, बस इतना ही चाहूँ, तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ, दिल मेरा कहता है बाबा मैं क्या करूँ, तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ।
सपना संजा के, अपना बना ले हर कदम संग तेरे मैं रहूँ, जैसे दिया बाती, बन जा तू साथी और कुछ साँवरे ना चाहूँ, कर ली प्रेम सगाई, अब ना तड़पा कन्हाई और कुछ ना जानू,
Khatu Shyam Ji Bhajan Lyrics in Hindi
बस इतना ही जानूँ, तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ दिल मेरा कहता है बाबा मैं क्या करूँ तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ।
मैं हूँ एक कश्ती, तू है मेरा मांझी, साथ जन्मो का है ये मेरा, दिल ये पुकारे, हारे के सहारे, बेधड़क साथ चाहूँ तेरा ढोल चरणों की पाऊं, अपनी किस्मत जगाऊँ और कुछ न चाहूँ, बस इतना ही चाहूँ
तुझमे सब दिखता बाबा मैं क्या करूँ दिल मेरा कहता है बाबा मैं क्या करूँ तुझमे सब दिखता है बाबा मैं क्या करूँ।
बाबा तुमसे ही शान है | Baba Tumse Hi Shaan Hai | Khatu Shyam Bhajan by Pinky Narayan (Full HD)
Tumase Mera Ye Jeevan, Tumase Hee Shaan Hai. Duniya Mein Tumase Baaba, Meree Pahachaan Hai, Tum Ho To Ye Zamaana, Kahata Hai Dil Deevaana, Aur Kuchh Na Jaanoo Main, Bas Itana Hee Jaanoo, Tujhame Sab Dikhata Hai Baaba Main Kya Karoon, Dil Mera Kahata Hai Baaba Main Kya Karoon Tujhame Sab Dikhata Hai Baaba Main Kya Karoon.
Song: Baba Tumse Hi Shaan Hai Singer: Pinky Narayan Music: Dipankar Saha Lyricist: Pappu Bedhadak Artist: Harsh Sood Video: Deepak Creations Blessings: Guruji Ejaz Shaikh ji, Guruji Pt. Avadesh Goswami ji and Sakhawat sir Category: Hindi Devotional ( Shyam Bhajan)