जब से पाया है कन्हैया भजन

जब से पाया है कन्हैया भजन

 
जब से पाया है कन्हैया लिरिक्स Jab Se Paaya Hai Kanhaiya Lyrics Krishna Bhajan Lyrics

जब से पाया है कन्हैया,
आपका ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर,
जब से पाया है कन्हैयाँ,
आपका ये दर।

इस जीवन के इक इक पल को,
प्यार से तुमने सँवारा,
दुनियाँ भर का सुख मेरे बाबा,
तुमने मुझ पर वारा,
तेरे एहसा गिनने लगूँ तो,
बीत जाए उमर,
जब से पाया है कन्हैयाँ,
आपका ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर।

तेरे नाम का अमृत प्याला,
रोज ही मैं पीता हूँ,
कल की चिंता अब नहीं रहती,
आज में मैं जीता हूँ,
उसे भला क्या चिंता खुद की,
तुझपे जो निर्भर,
जब से पाया है कन्हैया,
आपका ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर।

जब से तुमने थाम रखी है,
सोनू की ये कलाइ,
आने से पहले लाख दफ़ा ये,
सोचती है कठिनाई,
उस के दिल को कैसे डराएं,
जिस का तू दिलबर,
जब से पाया है कन्हैया,
आपका ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर।

जब से पाया है कन्हैया,
आपका ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर,
जब से पाया है कन्हैया,
आपका ये दर,
तब से जग में जी रहा हूँ,
मैं उठा के सर।
 

Krishna Bhajan - जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर by Reshmi Sharma || Aapka Ye Dar

For latest bhajan, aarti, chalisa. subscribe to our channel: https://tinyurl.com/y2pls6h6​ Song: Aapka Ye Dar Singer: Reshmi Sharma Music: Dipankar Saha Studio: Droliaz Lyricist: Aaditya Modi "Sonu" Video: Shyam Creations Category: Krishn Bhajan (Hindi Bhajan) Producers: Amresh Bahadur, Ramit
 
Mathur Label: Yuki
Jab Se Paaya Hai Kanhaiya,
Aapaka Ye Dar,
Tab Se Jag Mein Jee Raha Hoon,
Main Utha Ke Sar,
Jab Se Paaya Hai Kanhaiyaan,
Aapaka Ye Dar.
Next Post Previous Post