बाबा मंदिर में तेरी एक सोने की तस्वीर भजन

बाबा मंदिर में तेरी एक सोने की तस्वीर भजन

बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर,
देखे जाऊँ बाला जी,
मेरे नैना भरज्यां नीर,
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर।।

अंतरा 1:
तेरे भवन में आके ने,
तस्वीर निहारुं बाबा,
कीड़ी सी चालं देही में,
तन्ने पुकारूं बाबा,
मोटे मोटे नैन तेरे,
बानर जैसा शरीर,
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर।।

अंतरा 2:
सारी दुनिया इस फोटो की,
बाबा हुई दीवानी,
किसे किसे नर पे बरसे,
तेरी रहमत का यो पानी,
राम–सिया ने भी दिखाया,
अपना सीना चीर,
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर।।

अंतरा 3:
देख तेरी तस्वीर हार गए,
भूत–प्रेत अन्याई,
तेरे भक्त ने तेरे नाम की,
कर्ली खूब कमाई,
तेरे नाम तैं डरते बाबा,
रोम तेरा महावीर,
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर।।

अंतरा 4:
अशोक भक्त पे बाला जी,
तन्नै दोनों हाथ धरे स,
गुहणे आले भक्त तेरे,
सारे नियम करे स,
कौशिक तन्ने बनाया बाबा,
भक्ति में अमीर,
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर।।

मुखड़ा (दोहराव):
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर,
देखे जाऊँ बाला जी,
मेरे नैना भरज्यां नीर,
बाबा मंदिर में तेरी,
एक सोने की तस्वीर।।



बाबा मंदिर मे तेरी एक सोने की तस्वीर ! Balaji Bhajan 2019, Narendra Kaushik #MehandipurBalaji

ऐसे ही अन्य हरियाणवी सोंग्स के Hariyanavi Folk Songs लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Song - Baba Mandir Mai Teri
Singer- Narendra Kaushik 
Copyright :- Shubham Audio Video
सुपरहिट मेहंदीपुर बालाजी भजन :-
 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post