छन मन चिमटा वजाए मेरा जोगी

छन मन चिमटा वजाए मेरा जोगी

पवनहारी बाबा तेरी जय,
दूधाधारी बाबा तेरी जय।।

हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी,
जाने कैहड़े खेल दिखाए मेरा जोगी।।
हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी।।

गुफा में बैठा रखे सबका ख्याल है,
दर आए भक्तों को करता मालामाल है,
भक्तों के दुखड़े मिटाए मेरा जोगी।।
हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी।।

अन्न नहीं मांगता यह, धन नहीं मांगता,
महल चबूते वाली शान नहीं मांगता,
भक्ति देख खुश हो जाए मेरा जोगी।।
हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी।।

जग का यह बाली माता रत्नों का लाल है,
गले में सिंगी सिर सुनहरी बाल है,
पाली बन गायों को चराए मेरा जोगी।।
हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी।।

द्योट सिद्ध गुफा में जोगी मेरा वसदा,
गेड़ चौरासी वाले जोगी मेरा काटता,
दूध–पुत्र की खैर झोली पाए मेरा जोगी।।
हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी।।

जपता जो नाम इसका कभी भी न डोलता,
सारा ही जहान इसकी जय जयकार बोलता,
भक्तों पर करम कमाए मेरा जोगी।।
हो छण मण चिमटा बजाए मेरा जोगी।।

पवनहारी बाबा तेरी जय,
दूधाधारी बाबा तेरी जय।।



छम छमा छम बाजे रे हरि मंदिर माय मीरा नाचे रे jya kishori bhajan dil khus kr देगा

ऐसे ही मधुर भजनों के लिए आप होम पेज / गायक कलाकार के अनुसार सोंग्स को ढूंढें.
 

पसंदीदा गायकों के भजन खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें।

 
Saroj Jangir Author Admin - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर,हरियाणवी सोंग्स गढ़वाली सोंग्स लिरिक्सआध्यात्मिक भजनगुरु भजन, सतगुरु भजन का संग्रह। इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post