जगत की भाग्यविधाता की, मुकुटसम हिमगिरिवर सोहे, चरण को रत्नाकर धोए, देवता कण कण में छाये, वेद के छंद, ग्यान के कंद, करे आनंद, सस्यश्यामल ऋषिजननी की, जगत की भाग्य विधाता की।
जगत से यह लगती न्यारी, बनी है इसकी छवि प्यारी, कि दुनिया झूम उठे सारी, देखकर झलक, झुकी है पलक, बढ़ी है ललक, कृपा बरसे जहाँ दाता की, जगत की भाग्य विधाता की।
पले जहाँ रघुकुल भूषण राम, बजाये बंसी जहाँ घनश्याम, जहाँ पग-पग पर तीरथ धाम, अनेको पंथ, सहस्त्रों संत, विविध सद्ग्रंथ सगुण-साकार जगन्माँकी,
Aarati Lyrics Hindi Aarti Hindi Lyrics Text
जगत की भाग्य विधाता की।
गोद गंगा-जमुना लहरे, भगवा फहर-फहर फहरे, तिरंगा लहर-लहर लहरे, लगे हैं घाव बहुत गहरे, हुए हैं खण्ड, करेंगे अखण्ड, यत्न कर चण्ड, सर्वमंगल-वत्सल माँ की, जगत की भाग्य विधाता की।
बढ़ाया संतों ने सम्मान, किया वीरों ने जीवनदान, हिंदुत्व में निहित है प्राण,
चलेंगे साथ, हाथ में हाथ, उठाकर माथ, शपथ गीता गौमाता की, जगत की भाग्य विधाता की।
Bharat Mata ki Aarti | भारत माता की आरती
Aarati Bhaarat Maata Ki, Jagat Ki Niyati Vidhaata Ki, Kusasam Himavir Sohe, Charanaakar Dhoe, Devata Kan Kan Mein Chhaaye, Ved Ke Chhand, Gyaan Ke Chakr, Karo Aanand, Sasyashyaamal Rshijanni Ki, Jagat Ki Niyati Vidhaata Ki.
Sant Santon Ne Sammaan, Viron Ne Jivanadaan, Niget Hai Praan, Chalane Ke Saath, Taalika Mein Chalane Vaali Taalika, Uthaakar Math, Sandeshavaahak Gaumaata Ki, Jagat Ki Niyati Vidhaata Ki.
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें।