मीरा की लागी लगन गोपाल से भजन

मीरा की लागी लगन गोपाल से भजन

 
मीरा की लागी लगन गोपाल से भजन Meera Ki Laagi Lagan Gopal Se Bhajan

मीरा की लागी लगन गोपाल से,
मिलने आयी वृन्दावन नंदलाल से,
मिलने आयी वृन्दावन नंदलाल से,
मीरा की लागी लगन गोपाल से।

आप ठाकुर मैं पुजारन आपकी,
आप ठाकुर मैं पुजारन आपकी,
मीरा यूह हंस कर कहे गोपाल से,
मीरा की लागी लगन गोपाल से।
गोविन्द जय जय गोपाल जय जय,
राधा रमन हरी गोविन्द जय जय,

मेरे तो गिरधर सिवा कोई नहीं
मेरे तो गिरधर सिवा कोई नहीं
प्रीत हैं साची मेरी गोपाल से
मीरा की लागी लगन गोपाल से।
नटवर नागर नंदा भजो रे मन गोविंदा,
सावली सूरत मुख चंदा भजो रे मन गोविंदा,

मैं हूँ दुल्हन श्याम की राणा सुनो
मैं हूँ दुल्हन श्याम की राणा सुनो
डोर जीवन की बंधी गोपाल से
मीरा की लागी लगन गोपाल से।
अच्चुतम केशवम कृष्णा दामोदरं
राम नारायणं जानकी बल्लभम

संत मंगल मीरा तू धन्य हुई
संत मंगल मीरा तू धन्य हुई
मिल गयी ज्योति तेरी गोपाल से
मीरा की लागी लगन गोपाल से।
श्री कृष्णा गोविन्द हरे मुरारी,  है नाथ नारायण वासुदेवा
श्री राम राघव रघुवर से प्यारे, है नाथ नारायण वासुदेवा
 

Meera ki laagi lagan gopal se by Shree Navratan giri ji Maharaj

Mira Ki Laagi Lagan Gopaal Se,
Milane Aayi Vrndaavan Nandalaal Se,
Milane Aayi Vrndaavan Nandalaal Se,
Mira Ki Laagi Lagan Gopaal Se.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post