श्याम नाम अति मीठा है भजन
श्याम नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
जिस घर में अहंकार वहाँ,
मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान वहॉँ,
भगवान कहाँ से आए ।
अपने मन मंदिर में
ज्योत जगा के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते हैं श्याम कोई हो,
मोल चुकाने वाला ।
कर्मा बेटी सा कोई
भोग लगा के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
मन भगवान का मंदिर है,
यहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अनमोल मिला है ,
इसे व्यर्थ गवा न देना ।
शीश झुके और प्रभु
मिले झुका के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
कोई गा के देख ले
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
जिस घर में अहंकार वहाँ,
मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान वहॉँ,
भगवान कहाँ से आए ।
अपने मन मंदिर में
ज्योत जगा के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते हैं श्याम कोई हो,
मोल चुकाने वाला ।
कर्मा बेटी सा कोई
भोग लगा के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
मन भगवान का मंदिर है,
यहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अनमोल मिला है ,
इसे व्यर्थ गवा न देना ।
शीश झुके और प्रभु
मिले झुका के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।
श्याम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले |Shyam Naam Ati Meetha Hain Koi Gaa Ke Dekh Le |Shyam Bhajan
Koi Ga Ke Dekh Le
Aa Jaate Hai Shyaam ,
Koi Bula Ke Dekh Le,
Aa Jaate Hai Shyaam ,
Koi Bula Ke Dekh Le.
Song : Shyam Naam Ati Meetha Hain
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Traditional
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Traditional
|
Author - Saroj Jangir
इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें। |
