श्याम नाम अति मीठा है भजन

श्याम  नाम अति मीठा है भजन

 
श्याम  नाम अति मीठा है भजन Shyam Naam Ati Meetha Hai Upasana Mehata

श्याम  नाम अति मीठा है,
कोई गा के देख ले
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।

जिस घर में अहंकार वहाँ,
मेहमान कहाँ से आए,
जिस मन में अभिमान वहॉँ,
भगवान कहाँ से आए ।
अपने मन मंदिर में
ज्योत जगा के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।

आधे नाम पे आ जाते,
हो कोई बुलाने वाला
बिक जाते हैं श्याम कोई हो,
मोल चुकाने वाला ।
कर्मा बेटी सा कोई
भोग लगा के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले।

मन भगवान का मंदिर है,
यहाँ मैल न आने देना
हीरा जन्म अनमोल मिला है ,
इसे व्यर्थ गवा न देना ।
शीश झुके और प्रभु
मिले झुका के देख ले,
आ जाते है श्याम ,
कोई बुला के देख ले। 
 

श्याम नाम अति मीठा है कोई गा के देख ले |Shyam Naam Ati Meetha Hain Koi Gaa Ke Dekh Le |Shyam Bhajan

Shyaam  Naam Ati Mitha Hai,
Koi Ga Ke Dekh Le
Aa Jaate Hai Shyaam ,
Koi Bula Ke Dekh Le,
Aa Jaate Hai Shyaam ,
Koi Bula Ke Dekh Le.
 
Song : Shyam Naam Ati Meetha Hain
Singer : Upasana Mehta
Lyrics : Traditional
 
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

Next Post Previous Post