बताओं कहाँ मिलेगा श्याम भजन Bataao Kaha Milega Shyaam

बताओं कहाँ मिलेगा श्याम भजन Bataao Kaha Milega Shyaam Saurabh Madhukar

 
बताओं कहाँ मिलेगा श्याम भजन Bataao Kaha Milega Shyaam Saurabh Madhukar

बताओं कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

वो नन्हाँ सा बालक है,
साँवली सी सूरत है,
बाल घुंघराले उसके,
पहनता मोर मुकुट है,
नयन उसके कजरारे,
हाथ नन्हें से प्यारे,
बांधें पैंजनियां पग में,
बड़े दिलकश हैं नज़ारे,
घायल कर देती है दिल को,
उसकी इक मुस्कान,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

समझ में आया जिसका,
पता तू पूछ रहा है,
वो है बाँके बिहारी,
जिसे तू ढूँढ रहा है,
कहीं वो श्याम कहाता,
कहीं वो कृष्ण मुरारी,
कोई सांवरिया कहता,
कोई गोवर्धन धारी,
नाम हज़ारो ही है उसके,
कई जगह में धाम,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

मुझे ना रोको भाई,
मेरी समझों मजबूरी,
श्याम से मिलने दो,
बहुत है काम ज़रूरी,
सीढ़ीओं पे मंदिर के,
डाल कर अपना डेरा,
कभी तो घर के बाहर,
श्याम आएगा मेरा,
इंतज़ार करते करते ही,
सुबह से हो गई श्याम,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

जाग कर रात बिताई,
भोर होने को आई,
तभी उसके कानों में,
कोई आहट सी आई,
वो आगे पीछे देखे,
वो देखे दाए बाएं,
वो चारों और ही देखे,
नज़र कोई ना आएं,
झुकी नज़र तो कदमो,
में ही बैठा नन्हा श्याम,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

ख़ुशी से गद गद होकर,
गोद में उसे उठाया,
लगा कर के सीने से,
बहुत ही प्यार लुटाया,
पादुका पहनाने को,
पावं जैसे ही उठाया,
नजारा ऐसा देखा,
कलेजा मुँह को आया,
काँटे चुभ चुभ कर के,
घायल हुए थे नन्हें पाँव,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

ख़बर देते तो खुद ही,
तुम्हारे पास मैं आता,
ना इतने छाले पड़ते,
ना चुभता कोई काँटा,
छवि जैसी तू मेरी बसा के,
दिल में लाया,
उसी ही रूप में तुमसे,
यहाँ मैं मिलने आया,
गोकुल से मैं पैदल आया,
तेरे लिए बृजधाम,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान।

श्याम की बाते सुनकर,
कवि वो हुआ दीवाना,
कहा मुझको भी दे दो ,
अपने चरणों में ठिकाना,
तू मालिक है दुनिया का,
यह मैंने जान लिया है,
लिखूंगा पद तेरे ही,
आज से ठान लिया है।
श्याम प्रेम रस बरसा सोनू,
खान बना रसखान,
बताओ कहाँ मिलेगा श्याम,
चरण पादुका लेकर सब से,
पूछ रहे रसख़ान। 
 

BATAO KAHAN MILEGA SHYAM-KRISHNA BHAJAN

Bataon Kahaan Milega Shyaam,
Charan Paaduka Lekar Sab Se,
Puchh Rahe Rasakhaan.
Batao Kahaan Milega Shyaam,
Charan Paaduka Lekar Sab Se,
Puchh Rahe Rasakhaan.

Vo Nanhaan Sa Baalak Hai,
Saanvali Si Surat Hai,
Baal Ghungharaale Usake,
Pahanata Mor Mukut Hai,
Nayan Usake Kajaraare,
Haath Nanhen Se Pyaare,
Baandhen Painjaniyaan Pag Mein,
Bade Dilakash Hain Nazaare,
Ghaayal Kar Deti Hai Dil Ko,
Usaki Ik Muskaan,
Batao Kahaan Milega Shyaam,
Charan Paaduka Lekar Sab Se,
Puchh Rahe Rasakhaan.
Saroj Jangir Author Author - Saroj Jangir

इस ब्लॉग पर आप पायेंगे मधुर और सुन्दर भजनों का संग्रह । इस ब्लॉग का उद्देश्य आपको सुन्दर भजनों के बोल उपलब्ध करवाना है। आप इस ब्लॉग पर अपने पसंद के गायक और भजन केटेगरी के भजन खोज सकते हैं....अधिक पढ़ें

+

एक टिप्पणी भेजें