जो देना हो तो मईया उपहार ये देना भजन
जो देना हो तो मईया उपहार ये देना भजन
(मुखड़ा)
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना,
तेरी ममता पर थोड़ा,
अधिकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
(अंतरा)
वैसे तो पहले ही,
काफी है ये तोहफ़ा,
तू है मेरी मैया,
मैं हूँ तेरा बेटा,
बेटा का जिस पर हक़ है,
वो प्यार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
दौलत से जीने के,
साधन तो मिल जाएँ,
पर माँ की ममता को,
लेने कहाँ जाएँ,
मुझको है बस ममता की,
दरकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
अमृत में ममता का,
जो अंश ना होता,
तो विष और अमृत में,
कोई फ़र्क़ ना होता,
सोनू को उस अमृत की,
एक धार दे देना,
तेरी ममता पर थोड़ा,
अधिकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
(पुनरावृति)
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना,
तेरी ममता पर थोड़ा,
अधिकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना,
तेरी ममता पर थोड़ा,
अधिकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
(अंतरा)
वैसे तो पहले ही,
काफी है ये तोहफ़ा,
तू है मेरी मैया,
मैं हूँ तेरा बेटा,
बेटा का जिस पर हक़ है,
वो प्यार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
दौलत से जीने के,
साधन तो मिल जाएँ,
पर माँ की ममता को,
लेने कहाँ जाएँ,
मुझको है बस ममता की,
दरकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
अमृत में ममता का,
जो अंश ना होता,
तो विष और अमृत में,
कोई फ़र्क़ ना होता,
सोनू को उस अमृत की,
एक धार दे देना,
तेरी ममता पर थोड़ा,
अधिकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
(पुनरावृति)
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना,
तेरी ममता पर थोड़ा,
अधिकार दे देना,
जो देना हो तो मैया,
उपहार ये देना।।
अगर माँ सामने आ जाये तो मांगे ये वरदान || Ranisati Dadi Bhajan By Saurabh Madhukar