राम नाम इक सच्ची दौलत, बाकी स्वप्न समान, राम नाम सुमिरे बिना, ना होगा कल्याण, भजन की शुभ बेला नादान, करो नित परमेश्वर का ध्यान, यही हमारी सच्ची दौलत, बाकी स्वप्न तमाम, भजन की शुभ बेला नादान, करो नित परमेश्वर का ध्यान।
कोई नहीं है प्रभु के जैसा, तेरा अपना भाई,
कृपासिंधु कहलाते हैं वो, तब तो श्री रघुराई, जल में भी पत्थर तैराता, अपना ये भगवान, भजन की शुभ बेला नादान, करो नित परमेश्वर का ध्यान।
कृष्ण कन्हाई राघव माधव, राम श्याम घनश्याम, पतित उदाहरण पतित पावन, उसके अनगित नाम, धनुषरधारी वंशीधारी, कभी नरसिंह भगवान,
devotional Bhajan Lyrics in Hindi
भजन की शुभ बेला नादान, करो नित परमेश्वर का ध्यान।
सौंप दे उसके हाथों अपनी, ये जीवन कि डोरी, पार करेंगे भव सागर से, जीवन नैया तोरी, बड़ा दयालु है ये राजेन्द्र, अपना कृपा निधान, भजन की शुभ बेला नादान, करो नित परमेश्वर का ध्यान।
भजन की शुभ बेला नादान,
करो नित परमेश्वर का ध्यान, यही हमारी सच्ची दौलत, बाकी स्वप्न तमाम, भजन की शुभ बेला नादान, करो नित परमेश्वर का ध्यान।
भजन की शुभ बेला नादान करो नित परमेश्वर का ध्यान
raam naam ik sachchi daulat, baaki svapn samaan, raam naam sumire bina, na hoga kalyaan, bhajan ki shubh bela naadaan, karo nit parameshvar ka dhyaan, yahi hamaari sachchi daulat, baaki svapn tamaam, bhajan ki shubh bela naadaan, karo nit parameshvar ka dhyaan.