कितनी परीक्षा लोगे बाबा भक्त तेरा ये हार भजन

कितनी परीक्षा लोगे बाबा भक्त तेरा ये हार भजन

कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
भक्त तेरा ये हार गया
हर ग्यारस को दुखड़े लेके
खाटू के दरबार गया।

क्यों न सुनता बाबा मेरी,
कैसी मुझसे भूल हुई,
खुशियां थी जो हक में बाबा वो,
भी मुझसे दूर हुई,
अपनों ने मुँह फेर लिया,
अपनों से एतबार गया,
अब तो बाबा मेहर करो ना,
जिंदगी का आसार गया,
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
भक्त तेरा ये हार गया।

मान और इज्जत थी जो बाबा,
वो भी चकनाचूर हुई,
आँखे मेरी आखिर बाबा,
रोने को मजबूर हुई,
दुःख के बादल ऐसे छाए,
सुखो का विचार गया,
मेरा मुझमे कुछ बचा ना,
खुद का ही किरदार गया
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
भक्त तेरा ये हार गया।

मेहनत करके मैं कमाऊं,
फल मुझको मिलता नहीं,
अँधेरे ने घेर लिया,
कुछ और अब दिखता नहीं
तन को जकड़  लिया रोगो ने,
धन मेरा उधार गया,
सुना है तेरे दर से बाबा,
मांग के संसार गया,
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
भक्त तेरा ये हार गया।

तेरी परीक्षा तू ही जाने,
बच्चा मै अनजान हूँ,
कैसे बाबा तुझे रिझाऊं  ,
इस बात से मै अज्ञान हूँ,
राहुल तेरी आस लगाए,
दिल से जुड़ है तार गया,
जिसकी उंगली तूने पकड़ी,
भवसागर से पार गया,
कितनी परीक्षा लोगे बाबा,
भक्त तेरा ये हार गया। 


अनदेखा मत करना एकादशी चमत्कारी भजन| Ekadashi Superhit Bhajan |Gyaras Bhajan |Khatu Shyam Bhajan 2021
आपको ये पोस्ट पसंद आ सकती हैं
Kitani Pariksha Loge Baaba,
Kitani Pariksha Loge Baaba,
Bhakt Tera Ye Haar Gaya
Har Gyaaras Ko Dukhade Leke
Khaatu Ke Darabaar Gaya.
Next Post Previous Post