आशीर्वाद दिवस उत्सव, हम चले झुंझनू धाम, जहाँ विराजे विष्णु अवतारी, पूज्य गंगाराम।। (1)
गंगाराम अमृतवाणी का, करेंगे मिलकर पाठ,
पंचदेव मंदिर में होगी, भजनों की बरसात। सेवा समिति ने किया है, भक्तों का हर इंतज़ाम, जहाँ विराजे विष्णु अवतारी, पूज्य गंगाराम।। (2)
Shri Vishnu Bhajan Lyrics in Hindi
बैशाख बदी चतुर्थी का दिन, भक्तों का कल्याण किया, हाथ उठाकर भक्त शिरोमणि ने, मंगल आशीष दिया। चमत्कार को नमस्कार कर, हम करते कोटि प्रणाम, जहाँ विराजे विष्णु अवतारी, पूज्य गंगाराम।। (3)
भक्त शिरोमणि देवकीनंदन की, समाधि को कर नमन, सौरभ मधुकर मंदिर की रज, माथे पर कर धारण। कलिमलहारी की महिमा का, करेंगे हम गुणगान, जहाँ विराजे विष्णु अवतारी, पूज्य गंगाराम।।
आशीर्वाद दिवस उत्सव, हम चले झुंझनू धाम, जहाँ विराजे विष्णु अवतारी, पूज्य गंगाराम।।