जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया

जय अम्बे जगदम्बे माँ तेरे दम से है दुनिया भजन

(मुखड़ा)

जय अम्बे, जगदम्बे माँ,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।
जय अम्बे, जगदम्बे माँ,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
(अंतरा 1)

दृष्टि दया की, जिसपे डाले,
तू उसका उद्धार करे,
जग कल्याणी, भव सागर से,
सबका बेड़ा पार करे।

खाली झोली भरने वाली,
किसको दे दे, कब कितना,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
(अंतरा 2)

अँधेरे में बनके उजाला,
भटके जनों को राह दिखाए,
मैया, कर संतों की रक्षा,
शैतानों को आज मिटाए।

जालिम को ऐसी सजा दे,
रह ना जाए कोई निशां,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
(अंतरा 3)

हे महारानी, देवी भवानी,
ज्योति जलाने आया हूँ,
ज्योतावाली माता काली,
तुझको मनाने आया हूँ।

हे मेहर वैष्णव, दुर्गा, चंडी,
बस तेरे गुण गाऊँगा,
बरस-बरस मैं, इन चरणों पे,
श्रद्धा-फूल चढ़ाऊँगा।।
(अंतरा 4)

रुक जाएगा दर पे तेरे,
गर तूफ़ान भी आएगा,
मेरे सर पे हाथ है तेरा,
मुझको कौन मिटाएगा।

जय अम्बे, जगदम्बे माँ,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
(अंतिम पुनरावृत्ति)

जय अम्बे, जगदम्बे माँ,
तेरे दम से है दुनिया,
तेरी महिमा कोई ना जाने,
तुझसे कौन बचा है यहाँ।।
 


Jai Ambe Jagdambe Maa | Dimple Kapadia | Superthit Song from Krantiveer | Nana Patekar

Song: Jai Ambe Jagadambe Maa
Movie: Krantiveer (1994)
Starcast: Nana Patekar, Dimple Kapadia, Atul Agnihotri, Mamta Kulkarni, Paresh Rawal, Danny Denzongpa, Farida Jalal
Music Director: Anand Milind
Singer: Praful Dave, Sapna Awasthi, Sudesh Bhosle
Lyrics: Sameer

Next Post Previous Post