दीवाना कर गया गजब शृंगार भजन

दीवाना कर गया गजब शृंगार भजन

दीवाना कर गया गजब शृंगार,
वसा ली सूरत मन में प्यारी।

मैं श्याम का दर्शन पाकर हो गया मतवाला,
चाहे कोई कुछ भी बोले, मैं श्याम का हूँ दीवाना।
दीवाना हो गया बाबा श्याम, जो कर दी तेरे नाम जिंदगानी,
दीवाना कर गया गजब शृंगार।

केसरिया बागा पहने, मेरे श्याम की छवि निराली,
कानों में कुंडल पहने, चेहरे पर छाई लाली।
गजब की न्यारी तेरी मुस्कान,
तेरे संग करने की मन में तैयारी,
दीवाना कर गया गजब शृंगार।

मैंने देखी सूरत प्यारी, ओ बाबा शीश के दानी,
मैंने रोकी दुनिया सारी, न मैंने किसी की भी मानी।
यो रोहित गावे भजन दिन-रात,
झूमे देखो दुनिया सारी,
दीवाना कर गया गजब शृंगार।

Gajab Shringar | New Shyam Bhajan Rohit Gautam | New Latest Shyam Bhajan

Prabhu Ham Bhi Sharanaagat Hain,
Svikaar Karo To Jaane,
Ab Hamen Patit Se Paavan,
Sarakaar Karo To  Jaanen.
(Prabhu Ham Bhi Sharanaagat Hain,
Svikaar Karo To Jaane)
Next Post Previous Post